मुरादाबाद: फिल्म अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान का भी किया गया था अपहरण, दो लाख रुपए कराए थे ट्रांसफर
मुरादाबाद, अमृत विचार : कामेडियन सुनील पाल से पहले अपहर्ताओं ने फिल्म अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान को अगवा कर लिया था। अपहर्ताओं ने मुश्ताक मोहम्मद खान को बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी में बंधक बनाकर रखा और फिरौती के रूप में दो लाख रुपये उनके मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। दावा है कि फिल्म अभिनेता किसी तरह अपहर्ताओं को चकमा देकर भाग निकले। इस मामले में मंगलवार को फिल्म अभिनेता के इवेंट मैनेजर ने बिजनौर कोतवाली नगर में मेरठ निवासी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले के खुलासे के लिए एसपी ने घटना के चार टीमों का गठन किया है।
बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव निवासी रेंट आईट्स निकट ओशिवारा मेट्रो स्टेशन जोगेश्वरी वेस्ट मुंबई ने मेरठ निवासी राहुल सैनी और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि 15 अक्टूबर 2024 को मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने कॉल की थी। इसमें मुश्ताक मोहम्मद खान द्वारा वरिष्ठ लोगों को सम्मानित कराने का इवेंट बताया था। इसके लिए राहुल सैनी ने पैसे दिये थे व 20 नवंबर 2024 को मुबंई से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट टिकट बुक कराया था। दिल्ली एयरपोर्ट से मुश्ताक मोहम्मद खान को 20 नवंबर को कैब से रिसीव किया, जिससे उन्हें मेरठ लेकर आना था। इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया और एक घर में रखा गया। किसी प्रकार वे वहां से निकलकर एक मस्जिद में पहुंचे और परिजनों को कॉल की और परिजनों के आने पर वह मुंबई चले गए थे।
एयरपोर्ट से सीधे ले आए बिजनौर
मुरादाबाद, अमृत विचार: पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को दिल्ली एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर चलने के बाद दूसरी गाड़ी में बैठा दिया। इस दौरान दो अन्य व्यक्ति भी गाड़ी में बैठ गए। इसका मुश्ताक ने विरोध भी किया। इसके बाद आरोपी बलपूर्वक अपहरण कर फिल्म अभिनेता को सीधे बिजनौर ले आए। अपहरणकर्ताओं ने फिल्म अभिनेता को बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी स्थित एक घर में बंधक बनाकर रखा। जब आरोपी शराब के नशे में थे तभी फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान चुपचाप दरवाजा खोलकर वहां से निकल आए और एक मस्जिद में पहुंचे। जहां से उन्होंने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी थी।
मोबाइल से खाते में पैसे कराए ट्रांसफर
मुरादाबाद, अमृत विचार: रिपोर्ट में बताया गया कि जब फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को बंधक बना रखा था तो अपहरणकर्ताओं ने उनका मोबाइल लेकर लगभग दो लाख रुपये भी एक खाते में ट्रांसफर किए थे। मना करने पर आरोपी उन्हे धमकियां दे रहे थे।
फिल्म अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर ने मेरठ निवासी राहुल सैनी नामक व्यक्ति के खिलाफ अपहरण कर बंधक बनाकर फिरौती मांगने और जान से मारने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में चार टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा- अभिषेक झा, एसपी बिजनौर।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: संभल हिंसा में जान गवाने वालों के परिजन दिल्ली में राहुल व प्रियंका से मिले