मुरादाबाद : गैंगस्टर व पुलिस के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद दो गोतस्कर गिरफ्तार...4 दिन पहले किया था गोवंशीय पशुओं का कटान

मुरादाबाद : गैंगस्टर व पुलिस के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद दो गोतस्कर गिरफ्तार...4 दिन पहले किया था गोवंशीय पशुओं का कटान

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा जिलेभर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसओजी की टीम व कटघर पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में दो गोतस्करों को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों गोतस्कर के गोली उनके पैरों में लगी है और दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि चार दिन पहले पूर्व उनके द्वारा गोवंशीय पशुओं को काटने के बाद उनके अवशेष गांगन नदी के पास फेंक दिए थे। इन अवशेषों के मिलने के बाद से ही  पुलिस को दोनों की तलाश थी।

पुलिस का कहना है कि देर रात दोनों बदमाश फिर से प्रतिबंधित पशुओं को काटने के इरादे से निकले थे। लेकिन, उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों के वाहन पिकअप से पशु काटने के औजार बरामद किए हैं। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मुठभेड़ थाना कटघर के इलाके नया गांव और पंडित नंगला के बीच में रात करीब पौने 12 बजे हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम सूचना मिलने के बाद पूरी तरह अलर्ट थी।

इसी दौरान सामने से एक गाड़ी पिकअप आती नजर आई। पुलिस ने शक होने पर गाड़ी को रोकें जाने का इशारा किया तो पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीयां चला दी। पुलिस ने वाहन से भागते बदमाशों का पीछा किया तो कुछ दूरी पर पिकअप गाड़ी बिजली के खम्भे से टकराकर रुक गई। एसपी ट्रैफिक सुभाषचंद्र गंगवार ने बताया कि पिकअप में 6 बदमाश थे। जो पिकअप के टक्कर लगने से रुकते ही उससे उतरकर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए और दो बदमाश लगातार पुलिस पर फायरिंग करते रहे। पुलिस ने भी रक्षा के लिए फायरिंग शुरू कर दी कार्रवाई से  

दोनो बदमाशों को पैरों में गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से फरार चारों बदमाशों की तलाश की जा रही हैं। एसपी यातायात सुभाषचंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनो बदमाशों ने अपना नाम आलम और जीशान बताया है। एसपी यातायात ने बताया कि दोनों पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर का भी मामला है।

दोनों ने पूछताछ में बताया कि चार दिन पूर्व उन्होंने ही कटघर के इलाके में गोवंशीय पशुओं को काटकर उनके अवशेष गागन नदी के पास फेंक दिए थे। एसपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि बदमाशों के वाहन  से छुरे और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले अन्य हथियार बहु बरामद किए गए हैं। पुलिस इनके मौके से फरार साथियों की तलाश में जुटी है। एसपी क्राइम ब्रांच ने बताया फरार बदमाशों की तलाश में कटघर पुलिस के साथ एसओजी की टीम का गठन किया गया है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

एसपी यातायात ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्त में आए इन दोनों गौकशी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों ने अपने फरार साथियों के नाम हसीन, नसीम, बिलाल व अन्य एक का नाम बताया है।

ये भी पढ़ें : काशीपुर से धामपुर तक बिछाए जाने वाले रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा, जल्द ही शुरू कराया जाएगा कार्य