रामपुर : भाखड़ा नदी में ग्रामीणों ने देखे कई मगरमच्छ, मचा हड़कंप 

शोर-शराबा सुनकर मौके पर दौड़े ग्रामीण

रामपुर : भाखड़ा नदी में ग्रामीणों ने देखे कई मगरमच्छ, मचा हड़कंप 

बिलासपुर, अमृत विचार। भाखड़ा नदी में ग्रामीणों द्वारा एक साथ कई मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मगरमच्छों के वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।अधिकारियों को भी नदी में मगरमच्छ होने की जानकारी दी।
 
सोमवार सुबह क्षेत्र के हिरनखेड़ा गांव के निकट कुछ किसानों ने   नदी में मगरमच्छों का एक झुंड देखा तो हड़कंप मच गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दिय । अपने पशुओं को नहलाने पहुंचे ग्रामीण भी डर के कारण नदी में नहीं उतर सके। कुछ ही देर में नदी के दोनों किनारों पर भारी संख्या में मगरमच्छों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान प्रधानपति अंजार खां ने बताया कि बीते एक सप्ताह से ग्रामीण नदी में मगरमच्छों के होने के दावा कर रहे हैं, लेकिन,उनके दावों को नजर अंदाज किया जा रहा था। मगर जब सोमवार को किसानों और ग्रामीणों ने नदी किनारे एक बड़े मगरमच्छ को लेटा देखा तो सभी को यकीन हो गया। मगरमच्छ के फोटो खींचकर वन विभाग को भेज दिए गए हैं। ग्रामीणों को नदी के इर्दगिर्द न जाने की सख्त हिदायत भी दी गई है।  वन क्षेत्रधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नदी में दो मगरमच्छ आ जाने की जानकारी मिली है। विभागीय कर्मचारी मौके पर भी पहुंचे थे। मगर तब तक मगरमच्छ गहरे पानी में जा चुके थे। कहा कि बहुत जल्द मगरमच्छों को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर भिजवा दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - रामपुर: कोसी नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद ट्रैफिक वनवे, एक महीना झेलनी होगी दिक्कत

ताजा समाचार

'रक्सौल हवाईअड्डे के लिए नहीं होगी जमीन की कमी, लाल बकेया नदी पर बनेगा पुल', CM नीतीश ने की घोषणा 
पीलीभीत: मुठभेड़ में ढेर आतंकी गुरविंदर ने मां से की थी बात..फिर तीनों के मोबाइल हो गए स्विच ऑफ
पीलीभीत : मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों का परिवार बोला- लाठी चलाई नहीं...गोली-ग्रेनेड कैसे चलाते
हाईकोर्ट ने बरकरार रखा अतिक्रमण हटाने का आदेश
Kannauj में नवाब सिंह का होटल खोलने का आदेश: 3 दिन पहले सीज किया गया था; सिविल जज ने होटल पर कार्रवाई को बताया कोर्ट की अवमानना
प्रयागराज: किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान को नकारा