Hardoi News: फोन पर रिश्वत मांगने वाला एसआई निलंबित, सीओ को सौंपी गई जांच

Hardoi News: फोन पर रिश्वत मांगने वाला एसआई निलंबित, सीओ को सौंपी गई जांच
demoa image

हरदोई। पुलिस महकमें में फिर एक रिश्वतखोर एसआई की कारस्तानी सामने आई है, एक्शन में आए एसपी ने सीओ बिलग्राम की जांच रिपोर्ट आने के बाद मल्लावां कोतवाली में तैनात एसआई अशफाक अहमद खां को निलंबित करते हुए सीओ सिटी अंकित मिश्रा को जांच सौंपते हुए उनसे 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है।

जैसा कि बताया गया है कि मल्लावां कोतवाली में तैनात एसआई अशफाक अहमद खां के ऊपर आरोप लगाया गया था कि उन्होनें सही से जांच न करते हुए फरियादी से फोन पर रिश्वत मांगी थी। इस तरह के आरोप के चलते पुलिस अधिक्षक नीरज सिंह जादौन ने सीओ बिलग्राम रविप्रकाश सिंह को जांच सौंपी।

उनकी रिपोर्ट में एसआई पर लगाया गया आरोप सही निकला, जिस पर एसपी जादौन ने एसआई अशफाक अहमद खां को निलंबित करते हुए सीओ सिटी अंकित मिश्रा को जांच सौंपी और उनसे 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की है।