छाया के खेल से महेंद्र शर्मा एकादश बना चैंपियन, 133 रनों से जसबीर एकादश को हराया

छाया के खेल से महेंद्र शर्मा एकादश बना चैंपियन, 133 रनों से जसबीर एकादश को हराया

लखनऊ, अमृत विचार: कोमल होरा की शानदार बल्लेबाजी की बाद मैन ऑफ द मैच छाया यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत महेंद्र कुमार शर्मा एकादश टीम ने मो. नवाब की याद में आयोजित किये गये जीसीआरजी वीमेंस क्रिकेट लीग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जीसीआरजी ग्राउंड पर रविवार को खेले गए फाइनल में मैच में महेंद्र शर्मा एकादश ने जसबीर सिंह एकादश को 133 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र कुमार शर्मा एकादश ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 224 रन बनाये। कोमल होरा ने 7 चौके की सहायता से 57 रनों की पारी खेली। तनिष्का जायसवाल और तरन्नुम बानो ने 38-38 रन बनाये। जसबीर सिंह एकादश की ओर से वंदना को 2 विकेट मिले। जवाब में जसबीर सिंह एकादश की टीम 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रनों के योग पर सिमट गई। पीयूषी श्रीवास्तव (12 रन), तहीर फातिमा (11 रन), ईशा सिंह ( नाबाद 19 रन) और प्रतिमा गुप्ता (14 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। दिशा सिंह, अंशु तिवारी और छाया यादव को 2-2 विकेट मिले।

विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉ.नवनीत सहगल ने पुरस्कृत किया।

शशि बालन को बेस्ट बल्लेबाज, डिम्फी बघेल को बेस्ट गेंदबाज और प्रियांशी यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर जीसीआरजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के एमडी ओंकार यादव, मोहित यादव, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव केएम खान, कोषाध्यक्ष एमजी टूट्रेजा, एसोसिएशन के निदेशक राकेश सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी मात, रेणुका ने झटके पांच विकेट