कानपुर में 58 केंद्रों पर आज होगी पीसीएस प्री परीक्षा: तलाशी के बाद ही मिलेगा प्रवेश, इस प्रक्रिया से भी गुजरना होगा...

परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले केंद्रों पर मिलने लगेगा प्रवेश

कानपुर में 58 केंद्रों पर आज होगी पीसीएस प्री परीक्षा: तलाशी के बाद ही मिलेगा प्रवेश, इस प्रक्रिया से भी गुजरना होगा...

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस प्री परीक्षा आज शहर के 58 केंद्रों पर होगी। सभी केंद्रों पर सेक्टर-स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। परीक्षा दो पॉलियों में होगी। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा।

एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली में 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थी को परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र के साथ एक मान्य फोटो आईडी भी लाना होगा। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड सहित अन्य हैं। इसके बगैर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा और आघा घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा। तलाशी के बाद ही प्रवेश मिलेगा। हर परीक्षार्थी को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक देनी होगी।

एक परीक्षा कक्षा में 24 अभ्यर्थी होंगे। हर कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी होगी। कक्ष निरीक्षकों में 50 फीसदी स्कूल के शिक्षक बाकी 50 फीसदी जिला प्रशासन से उपलब्ध कराए जाएंगे।

ताजा समाचार

Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...
कासगंज: बेटे की प्रेमिका के परिजनों ने की थी मारपीट, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
Etawah में शिवपाल यादव ने BJP को बताया संविधान विरोधी, बोले- गृहमंत्री माफी मांगें या फिर इस्तीफा दें
शाहजहांपुर: ससुराल वालों पर बहू की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप 
Sultanpur News: गैंगरेप पीड़िता की हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज रेफर, एक आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में बालिका छात्रावास मामला: वार्डन समेत दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, नशे में धुत महिला कर्मचारी ने छात्रा से की थी मारपीट