कासगंज: शराब की दुकानों के पीछे सजा था जुए का अड्डा, छापा मारकर पकड़े जुआरी

एसपी के आदेश पर सोरों कोतवाली पुलिस ने होडिलपुर में की कार्रवाई

कासगंज: शराब की दुकानों के पीछे सजा था जुए का अड्डा, छापा मारकर पकड़े जुआरी

सोरों, अमृत विचार। जिले भर में एसपी के आदेश पर जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ छापा मारकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत सोरों कोतवाली पुलिस ने होडिलपुर शराब की दुकानों के पीछे छापा मारकर छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 52 ताश के पत्तों के अलावा 16750 रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने सभी जुआरियों को न्यायालय में पेश किया है।

सोरों कोतवाली जगदीश चंद्र ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस की टीम ने मिली सूचना के आधार पर होडिलपुर स्थित शराब की दुकानों के पीछे छापा मारा। पुलिस ने घेराबंदी कर छह जुआरियों को जुआ खेलते दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में अजय कुमार, शिवम निवासी जाटवान मुहल्ला बदरिया, पंकज, रोहित, धर्मेंद्र, राहुल निवासी मुहल्ला चंदन चौक सोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 16750 रुपए की नकदी और 52 ताश के पत्ते मौके से बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जुआरियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा आग्रिम कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: अपनी समस्याओं को लेकर मुखर हुए नलकूप चालक व सींच पर्यवेक्षक

ताजा समाचार

आज का राशिफल। 22 दिसंबर, 2024
कानपुर में 58 केंद्रों पर आज होगी पीसीएस प्री परीक्षा: तलाशी के बाद ही मिलेगा प्रवेश, इस प्रक्रिया से भी गुजरना होगा...
22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...