कासगंज: जिले के आठ परीक्षा केंद्रो पर 3447 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस की परीक्षा

परीक्षा सकुशल कराने को डीएम, एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

कासगंज: जिले के आठ परीक्षा केंद्रो पर 3447 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस की परीक्षा

कासगंज, अमृत विचार। जिले में पीसीएस की परीक्षा आठ केंद्रो पर रविवार को होगी। नकल विहीन और निष्पक्ष गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीएम, एसपी ने परीक्षा की पूर्व संध्या पर केंद्रो का निरीक्षण किया। परीक्षा में 3474 अभ्यार्थी परीक्षा में सहभागिता करेंगे।
 
रविवार को 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कासगंज में बनाएं गए परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने केंद्रो की व्यवस्थाओं को परखा, और परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लगाए गए कर्मचारी और अधिकारियों को केंद्रों पर सभी व्यस्वथाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। इन परीक्षा केंद्रों पर दो पालियो में परीक्षा आयोजित की जाएंगी। पीसीएस परीक्षा की प्रथम एवं द्वितीय पाली में  3547 कुल अभ्यार्थी परीक्षा देगें।
 
परीक्षा को लेकर ये किए गए हैं इंतजाम
परीक्षा के लिए आने वाले परीक्षार्थीयों के लिए पार्किंग, रेलवे और बस स्टैंडो पर भी व्यवस्था की गई है। हेल्पडेस्क एवं साइन फलेक्स लगवायें जाने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। परीक्षा के दौरान कॉलेजों के आस-पास पंडाल बनाएं जाएंगे, लाभार्थियों से ऑटो और ई-रिक्शा का अनावश्यक किराया ना लेने के निर्देश भी जारी किए गए है। परीक्षा को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के आस-पास कोचिंग सेंटर व 200 गज की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग व फोटो स्टेट एवं साइबर कैफे की दुकानें बंद रहेंगी।

ये बनाए गए परीक्षा केंद्र 
रविवार को कासगंज जिले के जिन परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा होगी। उनमें श्री गणेश इंटर कॉलेज, केए पीजी कॉलेज, संत तुलसीदास, एमयू इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एसकेएम इंटर कॉलेज, आजाद गांधी इंटर कॉलेज, श्री राना इंटर कॉलेज शामिल हैं। जहां सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं अपरान्ह 02:30 बजे से 04:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएंगी।

एडीएम ने देखी कमरों में प्रकाश और जलपान की व्यवस्था
यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 को लेकर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल द्वारा शनिवार को परीक्षा केंद्रो का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा साफ सफाई, फॉगिंग, कमरों में प्रकाश की व्यवस्था, शौचालय, पीने का पानी, सीटिंग प्लान आदि का बेहद बारीकी से निरीक्षण किया गया। वहीं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। अपर जिलाधिकारी द्वारा श्री गणेश इंटर कॉलेज,आजाद गांधी इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज एवं केएपीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: युवती ने फंदे से लटक कर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी