हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला

हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में,  2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अवमानना की कार्यवाही के तहत प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव रजनीश चंद्रा के खिलाफ हिरासत में रखने का आदेश पारित करते हुए उन्हें शुक्रवार को अदालत के उठने तक हिरासत में रखा और आदेश का अनुपालन नहीं करने के लिए 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। 

हिरासत में रखने का आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय द्वारा सेवानिवृत्त सहायक अध्यापिका सुमन देवी की अवमानना याचिका पर पारित किया गया। सुमन देवी ने अपनी अवमानना याचिका में अदालत के आदेश के बावजूद वेतन का भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाया था। 

अदालत ने अपने आदेश में कहा, “विशेष सचिव द्वारा मांगी गई माफी से यह अदालत उन्हें अवमानना की कार्रवाई से बरी नहीं करती क्योंकि यह माफी अवमानना की कार्यवाही से बचने के लिए मांगी गई है।” अदालत ने कहा, “रजनीश चंद्रा इस अदालत के दोपहर एक बजे उठने तक हिरासत में रहेंगे और चार जनवरी, 2025 तक इस अदालत के महानिबंधक के पास 2,000 रुपये जुर्माना भरेंगे।” 

अदालत के आदेश के बाद, उन्हें अदालत के अधिकारी द्वारा दोपहर एक बजे तक हिरासत में ले लिया गया। अदालत ने कहा, “विशेष सचिव ने चार मार्च, 2024 के आदेश के बावजूद याचिकाकर्ता का वेतन भुगतान रोका। इससे पता चलता है कि उन्होंने अवमानना की कार्यवाही से बचने के लिए माफी मांगी है।”  

ये भी पढ़ें- जयराम रमेश का PM Modi पर कटाक्षः बार-बार विदेश यात्रा करने वाले मोदी कुवैत रवाना, इंतजार करते रह गए मणिपुर के लोग 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत