Kanpur में चार चोर और कारोबारी गिरफ्तार: बंद मकानों से आभूषण चोरी करके सराफा कारोबारी को बेचते थे, पांचों आरोपी भेजे गए जेल
कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा पुलिस ने विगत महीनों क्षेत्र के बंद मकानों से चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के निशान देही पर चोरी का माल खरीदने वाले सराफा कारोबारी को भी पकड़ा है। आरोपियों के पास लाखों कीमत के आभूषण समेत हजारों की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि विगत कई महीनों से सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के कई गांवों में चोरों ने बंद मकानों से नकदी समेत आभूषण चोरी कर ले गए थे। चोरों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगी हुई थी। गुरुवार देर रात को सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह अपनी टीम के साथ सकरापुर गांव में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम नगवां के पास एक मकान पर कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे है।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां से चार लोगों को पकड़ा। पूछताछ में चारों लोगों ने अपना नाम सेन पश्चिम पारा के इमलीपुर गांव निवासी अरूण कुमार कुरील, शिवम राजपूत उर्फ पूती, शिवम कश्यप उर्फ बुद्दन व रिशु गौतम उर्फ गुड्डू बताया। पुलिस को सभी ने बताया कि उसकी गैंग में सात लोग है जो बंद मकानों की दिन में रेकी कर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वह आज भी चोरी करने की योजना बना रहे थे। साथ ही बताया कि वह लोगों चोरी के माल को नौबस्ता हंसपुरम आवास विकास निवासी सराफा कारोबारी सतीश कुमार वर्मा को बेचते थे।
इस पर पुलिस ने सराफा कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से एक मंगलसूत्र, तीन जोड़ी पायल, दो चांदी के सिक्के, एक जोड़ी कान की बाली, चार पीली धातु की अंगूठी, एक सफेद धातु की कटोरी, करीब अठारह हजार रुपये नगद समेत चोरी करने में प्रयोग करने वाले हथौड़ा, प्लास, पेचकस, दो सब्बल, सेलेंडर, दो बैट्री डीजी पावर समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। थाना प्रभारी सेन पश्चिम पारा गौतम सिंह ने बताया कि चोरों के फरार तीन अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार किये गए पांचों लोगों को जेल भेज दिया गया है।