Cricket Tournament: द क्रिएटर्स क्लब और लाइफ केयर क्लब में होगी खिताबी भिड़ंत

Cricket Tournament: द क्रिएटर्स क्लब और लाइफ केयर क्लब में होगी खिताबी भिड़ंत

लखनऊ, अमृत विचार: 5वीं बीबी गुप्ता स्मारक ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की तस्वीर गुरुवार को साफ हो गई। ट्रॉफी के लिये द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब और लाइफ केयर क्रिकेट क्लब आमने-सामने होंगे।

स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में द क्रिएटर्स क्लब ने टॉस स्पोर्ट्स क्लब को एक विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

पहले सेमीफाइनल में टॉस स्पोर्ट्स क्लब ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाये। हिमांशु सिंह ने 25 रनों की पारी खेली। द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब के शुलभ चौहान ने 4 विकेट चटकाये। राहुल, अभिषेक यादव और रोनित कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में द क्रिएटर्स की टीम ने 9 विकेट खोकर 105 रन बना लिये और जीत दर्ज की। गोपी कृष्ण ने सबसे अधिक 32 रन बनाये।

दूसरे सेमीफाइनल में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। यश वर्धन ने 33 रनों की पारी खेली। लाइफ केयर की ओर से साहिल खान और अमन यादव ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में लाइफ केयर क्लब ने 6 विकेट खोकर 109 रन बनाये और जीत दर्ज की। पार्थ पटेल ने 22 और सुमित मिश्रा ने 20 रन बनाये।

यह भी पढ़ेः गांधी क्लब बीबीके का जीत से आगाज, सब-जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन