सीतापुर: गाड़ी का फटा टायर, पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार, बीडीओ घायल
सीतापुर। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के जहांगीराबाद इलाके में गुरुवार को एक सड़क हादसे में रेउसा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) धर्मेंद्र कुमार मौर्य (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। वह लखनऊ से अपने ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे, जब सदरपुर थाना क्षेत्र के धामीसरांय नीमखजूर नटवीर बाबा मंदिर के पास उनकी गाड़ी का अगला टायर अचानक फट गया।
टायर फटने के कारण गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बीडीओ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक बलराम उर्फ हुकुम सिंह को हाथ और सिर में चोटें आईं।
सूचना मिलने पर देबियापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए बिसवां सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाने और यातायात बहाल कराने की कार्रवाई शुरू की।
जहांगीराबाद इलाके में सड़क हादसा
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 19, 2024
रेउसा BDO की गाड़ी का टायर फटा,पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार
घायलों को इलाज के लिए भेजा गया बिसवां CHC#Sitapur | #Accident | #UttarPradesh | #Video pic.twitter.com/YbvrQsg6dt
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परख्च्चे, एक ही परिरवार के पांच की मौत, 5 घायल