वन विभाग चूका, पुलिस ने पकड़ा लीसा का अवैध खेल 

वन विभाग चूका, पुलिस ने पकड़ा लीसा का अवैध खेल 

हल्द्वानी, अमृत विचार : लीसे के अवैध खेल का भंडाफोड़ करने में वन विभाग फिर चूक गया। एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 60 टिन लीसा से लोड पिकअप पकड़ा गया। पुलिस ने पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। लीसे की अवैध खेप रानीखेत से लाई गई थी। 


सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मंगलवार रात मंडी चौकी प्रभारी भुवन राणा और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर हीरानगर में क्रियाशाला के पास चेकिंग कर रहे थे। सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप के पास टीम पहुंची तो पिकअप चालक भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। वाहन के पिछले आधे हिस्से तक लोहे की चादर का पार्टीशन था। तलाशी लेने पर उसके अंदर 60 टिन लीसे के बरामद हुए।

चालक लीसे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। चालक ने अपना नाम ग्राम कचलाकोट, जोश्यूड़ा, मुक्तेश्वर निवासी वीर बहादुर सिंह बताया। साथ ही बताया कि बरामद लीसा वह रानीखेत से लेकर आ रहा था। सीओ ने बताया कि वाहन को सीज कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। टीम में हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, सिपाही चंदन नेगी, चंद्रबल्लभ, मो. अजहर आदि थे।

ताजा समाचार

कथित 'धर्म संसद' : यूपी सरकार को राहत, अवमानना याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार 
फतेहपुर में किसानों के हित में गरजे भाकियू अध्यक्ष राकेश टिकैत: बोले- सरकार पुरानी धरोहरों को नष्ट करने की साजिश कर रही...
Kanpur: फुटपाथों पर दुकानें, सड़कों पर ग्राहकों के वाहन, कई दुकानें हैलट गेट पर ही लगीं, सामने है थाना पर कोई रोकता नहीं
शाह की टिप्पणी ने आंबेडकर की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए: मायावती
गोंडा: विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा में 48 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
Year End 2024 : मनु भाकर की ओलंपिक सफलता भारतीय निशानेबाजी के लिए निर्णायक लम्हा रही