वन विभाग चूका, पुलिस ने पकड़ा लीसा का अवैध खेल
हल्द्वानी, अमृत विचार : लीसे के अवैध खेल का भंडाफोड़ करने में वन विभाग फिर चूक गया। एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 60 टिन लीसा से लोड पिकअप पकड़ा गया। पुलिस ने पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। लीसे की अवैध खेप रानीखेत से लाई गई थी।
सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मंगलवार रात मंडी चौकी प्रभारी भुवन राणा और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर हीरानगर में क्रियाशाला के पास चेकिंग कर रहे थे। सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप के पास टीम पहुंची तो पिकअप चालक भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। वाहन के पिछले आधे हिस्से तक लोहे की चादर का पार्टीशन था। तलाशी लेने पर उसके अंदर 60 टिन लीसे के बरामद हुए।
चालक लीसे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। चालक ने अपना नाम ग्राम कचलाकोट, जोश्यूड़ा, मुक्तेश्वर निवासी वीर बहादुर सिंह बताया। साथ ही बताया कि बरामद लीसा वह रानीखेत से लेकर आ रहा था। सीओ ने बताया कि वाहन को सीज कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। टीम में हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, सिपाही चंदन नेगी, चंद्रबल्लभ, मो. अजहर आदि थे।