रामपुर : चलती बस में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

रामपुर : चलती बस में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

टांडा,अमृत विचार। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं सहपाठी छात्र के साथ मारपीट करने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

टांडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों की रहने वाली लड़कियां उत्तराखंड के काशीपुर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेडिकल कॉलेज कॉलेज में पढ़ती हैं। मंगलवार की शाम छात्राएं एवं एक सहपाठी छात्र प्राइवेट बस से कॉलेज की छु‌ट्टी के बाद अपने घर आ रही थीं। 

आरोप है कि बस में बैठे साथ पढ़ने वाले दढ़ियाल निवासी एक युवक ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। एक छात्रा की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया। बुधवार को पुलिस ने नामजद आरोपी निजाम पुत्र खुर्शीद अंसारी सहित विवेचना में प्रकाश में आए हैं। शकील पुत्र महबूब, शाहिद अली पुत्र इकबाल हुसैन, रईस पुत्र दूल्हा खां, अयान पुत्र इस्तियाक, इमरान पुत्र रईस, आसिफ पुत्र ताहिर और आशिक पुत्र इदरीस निवासी कस्बा दढ़ियाल थाना टांडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें : रामपुर: छेड़खानी का विरोध किया तो युवती को जड़े थप्पड़...ममेरे भाई को बुरी तरह पीटा