पीलीभीत: आरोप निराधार...मगर हस्ताक्षर के साथ लिखा, बस में खड़े होकर आए हैं बच्चे, सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा पत्र

पीलीभीत: आरोप निराधार...मगर हस्ताक्षर के साथ लिखा, बस में खड़े होकर आए हैं बच्चे, सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा पत्र

पीलीभीत, अमृत विचार: शाहजहांपुर में संपन्न हुई स्काउट गाइड की तीन दिवसीय रैली में जनपद से भेजे गए बच्चों को बस की बोनट पर बैठाने, सीट न मिलने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों की गई मौखिक शिकायत के बाद दूसरे दिन खलबली मची रही। इसके बाद जिन 12 स्कूलों की टीमें भेजी गई थी। उनके स्टाफ की तरफ से हस्ताक्षर कर एक पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा गया है। जिसमें ये लिखा गया है कि किसी भी दल /टीम द्वारा कोई शिकायत न होने की बात कही गई है। हालांकि इसी पत्र में एक कॉलेज के स्टाफ की ओर से किए गए हस्ताक्षर के साथ ये भी लिखा गया है कि बच्चे बस में खड़े होकर आए हैं।

बता दें कि सोलह से अठारह दिसंबर तक मंडल स्काउट गाइड रैली शाहजहांपुर में थी। इसमें शामिल होने के लिए पीलीभीत से भी स्काउट गाइड  सोमवार को तीन बसों से रवाना हुए थे। जिसमें जनपद से 12 स्कूलों से कुल 96 स्काउट और 96 गाइड गए थे। मंगलवार को इस रैली में अव्यवस्था से जुड़ा मामला सामने आया था। कुछ स्कूलों के जिम्मेदारों ने इसकी मौखिक शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट से की थी। आरोप लगाया था कि बसों के बोनट पर बच्चे बैठाए गए। 

कइयों को बैठने तक की जगह नहीं मिली। बच्चे कई घंटे बाद बच्चे शाहजहांपुर पहुंचे थे और ठहरने के लिए भी परेशान होना पड़ा था। आरोप लगाया था कि बस में गैस सिलेंडर रखे गए थे। कुछ बच्चों की तबियत बिगड़ने का भी हवाला दिया था। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर का कहना था कि बसों में जगह न मिलने से जुड़ी समस्या संज्ञान में आई थी। बच्चो की तबियत बिगड़ने के बारे में अनभिज्ञता जताई थी। इसे लेकर बुधवार को खलबली मची रही। 

इसके बाद शिविर में जिन स्कूलों से टीमें गई थी। उनके स्टाफ के हस्ताक्षर वाला एक संयुक्त पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा गया है। जिसमें लगाए गए आरोपों को भ्रामक और निराधार बताया गया है। इसमें कुल 12 स्कूलों के जिम्मेदारों के नाम से हस्ताक्षर किए गए हैं। मगर, एक स्कूल के नाम के आगे किए गए हस्ताक्षर के साथ ही ये भी शामिल किया गया है, कि बस में बच्चे खड़े होकर आए।  फिलहाल  संयुक्त पत्र में किसी भी टीम द्वारा  शिकायत न होने की बात लिखते हुए यथोचित निर्णय लेने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जहरीली शराब के धंधेबाज साले-बहनोई समेत तीन को उम्रकैद, जानें मामला

ताजा समाचार

Kanpur: महाकुंभ को लेकर तैयारी पूरी; 60 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में लगा स्वदेशी शिविर, प्रबंधन के लिए बांटी गई जिम्मेदारी
गोंडा: डीसीएम की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौत, परिवार में मचा कोहराम 
कानपुर में ट्रैवल्स कारोबारी से हड़पे 20 लाख रुपये: वापस मांगने पर दी धमकी, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR
Kanpur: महाकुंभ के लिए हर डिपो को मिलीं चार नई बसें; लंबी दूरी तय करने वाले श्रद्धालुओं को होगी आराम
फ्रांस के सनसनीखेज बलात्कार मामले में गिसेले पेलिकॉट के पूर्व पति को 20 साल की सजा, 50 अन्य आरोपी भी दोषी करार
नगर पालिका परिषद उपचुनाव: पलिया में अध्यक्ष पद पर फिर खिला कमल, सपा को 126 वोटों से हराया