डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 24 को आएंगे बरेली, 24 बिंदुओं पर करेंगे समीक्षा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 24 को आएंगे बरेली, 24 बिंदुओं पर करेंगे समीक्षा

बरेली, अमृत विचार : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 24 दिसंबर को शहर में आ रहे हैं। वह कई कार्यक्रमों भाग लेने के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग 24 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक करेंगे। करीब साढ़े पांच घंटे तक शहर में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

डिप्टी सीएम सुबह 11 बजे महात्मा ज्योतिबाफूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के 65 वें प्रांत अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद 12.40 बजे वह सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 1.45 बजे सर्किट पहुचेंगे, जहां पर आरक्षित स्थानीय योजनानुसार अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 2.10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।

इसके बाद मीडिया से रूबरू होंगे। यहां से वह जिले के विकासशील और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 4.30 बजे वह बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में 2017 से वर्ष 2023-24 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, किसान सम्मान निधि, सौभाग्य याेजना, उज्जवला, कन्या सुमंगला योजना, कानून व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा करेंगे। इसको लेकर विभागीय अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।

एबीवीपी का ब्रज प्रांत अधिवेशन 24 से शुरू होगा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर 65 वां ब्रज प्रांत का अधिवेशन रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 24 से 26 दिसंबर के बीच होगा। अधिवेशन में ब्रज क्षेत्र के 16 जिलों से 950 कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बालकृष्ण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता रुविवि के कुलपति प्रो. केपी सिंह करेंगे।

मंगलवार को रुविवि के अटल सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अभाविप के प्रदेश मंत्री अंकित पटेल ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश की वर्तमान परिस्थिति और शैक्षिक परिदृश्य सहित तीन प्रस्ताव पारित होंगे। 23 दिसम्बर को शाम पांच बजे अटल सभागार पर मां अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इसमें नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी।

प्रांत सह मंत्री अवनी यादव ने बताया कि इस दौरान पंच परिवर्तन एवं अभाविप कार्यकर्ता निर्माण की कार्यशाला विषय पर कार्यकर्ताओं के समक्ष भाषण प्रस्तुत किए जाएंगे। शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। खुला अधिवेशन होगा, जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा उपस्थित रहेंगी। अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख डा. विकास शर्मा, महानगर मंत्री आनंद कठेरिया, विभाग संयोजक रचित शर्मा आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें- Bareilly: भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने के लिए खींचतान, पैनल में नाम के लिए पैरवी तेज

ताजा समाचार

Kanpur: कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो पड़ेगा जुर्माना; कल यहां लगेगा कैम्प...कुत्तों का होगा वैक्सीनेशन व हेल्थ चेकअप
बाघ ने महिला को मौत के घाट उतारा, गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
Kanpur में पार्षद और नगर निगम प्रवर्तन दल आए आमने-सामने: गाड़ी छुड़वाने को लेकर हुआ था विवाद, जमकर हुआ हंगामा
महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त में बांटेंगी राशन
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत
Kanpur: हाथों में खाली बाल्टी लेकर बाहर निकले लोग, जल संकट के खिलाफ किया प्रदर्शन, बोले- पीने के पानी तक को तरस रहे