Kanpur में सीसामऊ नाले की स्लैब टूटने से बच्ची की मौत...खेलते समय नाले में गिरी थी, 500 मीटर दूर प्लांट की जाली फंसी मिली

Kanpur में सीसामऊ नाले की स्लैब टूटने से बच्ची की मौत...खेलते समय नाले में गिरी थी, 500 मीटर दूर प्लांट की जाली फंसी मिली

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में घर के बाहर खेलते समय पांच वर्षीय बच्ची मंगलवार दोपहर सीसामऊ नाले की जर्जर स्लैब टूटने पर नाले में गिर गई। जब काफी देर तक परिजनों को बच्ची दिखाई नहीं दी तो तलाश की गई। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची को ढूंढना शुरू किया तो वह गिरने वाले स्थान से करीब पांच सौ मीटर दूर नाले के अंदर प्लांट की जाली में फंसी मिली। उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

खलासी लाइन में सीसामऊ नाले के किनारे पिंटू सिंह रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2021 में उनके बड़े भाई लाल बहादुर की मौत हो गई थी। करीब एक वर्ष पहले उनकी भाभी अपने बच्चों को छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद वह अपने भाई राजू और राजकुमार के साथ भाई के चार बेटों और चार बेटियों का पालन पोषण कर रहे हैं। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पांच वर्षीय भतीजी रागिनी अन्य बच्चों के साथ घर के सामने स्थित सीसामऊ नाले पर खेल रही थी। 

तभी एक जगह नाले की जर्जर स्लैब टूटने पर रागिनी नाले में गिर गई। काफी देर तक जब रागिनी नहीं दिखी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस को जानकारी दी गई। करीब ढाई घंटे बाद घटनास्थल से 500 मीटर दूर सीसामऊ नाले के अंदर प्लांट की जाली में बच्ची फंसी हुई मिली। इस संबंध में ग्वालटोली थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि खेलते वक्त बच्ची की सीसामऊ नाले में गिरने से मौत हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur News : अस्पताल की महिला कर्मचारी से दुष्कर्म की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज