बरेली: बहेड़ी में पिकअप सवार बदमाशों ने यात्रियों को लूटा

बरेली, अमृत विचार। पिकअप सवार बदमाशों ने पहले तीन लोगों को वाहन में बैठाया। उसके बाद बहेड़ी से पहले तीनों युवकों को तमंचों के बल पर लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने तीनों युवकों को रास्ते में वाहन से उतार दिया और भाग निकले। पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना …

बरेली, अमृत विचार। पिकअप सवार बदमाशों ने पहले तीन लोगों को वाहन में बैठाया। उसके बाद बहेड़ी से पहले तीनों युवकों को तमंचों के बल पर लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने तीनों युवकों को रास्ते में वाहन से उतार दिया और भाग निकले। पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। किच्छा के पास पुलिस ने पिकअप को रोका तो आरोपी वाहन को छोड़कर भाग निकले।

पीलीभीत में रहने वाले सुमित, राहुल और पिंटू पंतनगर में किसी प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। दीपावली के त्योहार पर तीनों अवकाश पर घर आ रहे थे। पंतनगर के पास उन्हें एक पिकअप वाहन मिला। वाहन चालक ने तीनों को देखकर रोक लिया।

सुमित ने बताया कि वाहन चालक ने बताया कि वह बरेली जा रहा है। उसकी बातों में आकर तीनों पिकअप में सवार हो गए। बहेड़ी से करीब दस किलोमीटर दूर किच्छा रोड पर पिकअप में पहले से सवार चार लोगों ने उन्हे तमंचे के बल पर लूट लिया। इसके बाद तीनों को पिकअप से उतार दिया, साथ ही धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचित किया तो जान से मार देंगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोककर तीनों ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पूरे जिले की पुलिस हरकत में आ गई। अलर्ट जारी कर दिया गया। सभी बैरियर पर तैनात पुलिस सजग हो गई। इसके बाद बहेड़ी पुलिस ने किच्छा रोड पर बैरियर पर पिकअप को रोक लिया। पुलिस को देखते ही वाहन सवार लुटेरे पिकअप छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है।

नंबर प्लेट पर डाल लिया था कपड़ा
बदमाशों ने पिकअप की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध लिया था। जिससे नंबर नोट न किया जा सके। बहेड़ी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि पिकअप का नंबर बरेली का है। उन्होंने बताया कि नंबर के आधार पर पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।