फतेहपुर में बरामदे में सो रहे लोगों पर भेड़िए ने किया हमला: चार घायल, वन विभाग ने शुरू की तलाश

फतेहपुर में बरामदे में सो रहे लोगों पर भेड़िए ने किया हमला: चार घायल, वन विभाग ने शुरू की तलाश

फतेहपुर, अमृत विचार। बकेवर थानाक्षेत्र के बहादुरपुर कोटरा गांव में घर के बाहर बरामदे में सो रहे लोगों पर देर रात भेड़िए ने हमला कर दिया। भेड़िए के हमले से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। 

बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात बहादुरपुर कोटरा गांव निवासी रामदत्त (75), शिव शंकर (50), राम शंकर (45) व निखार (46) वर्ष घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। इस दौरान देर रात आदमखोर भेड़िये ने सभी लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। भेड़िये के हमले से घायल लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही मौके पर ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। 

इसके बाद भेड़िए को लोगों ने खदेड़ दिया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया। सुबह मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीम को भेज कर भेड़िए की तलाश की जा रही है। इस मामले में डीएफओ रामानुज त्रिपाठी का कहना है कि पूरा मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। वन विभाग की टीम व पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर के बिधनू में अधेड़ की पत्थर से कुचलकर हत्या: कुएं में फेंका शव, कल शाम से थे लापता, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य