बहराइच: अब आग बुझाते दिखेगी बुलेट फायर वाहन, कुंभ मेले में होगा उद्घाटन...जानें खासियत
बहराइच, अमृत विचार। दमकल विभाग को शासन की ओर से बुलेट फायर वाहन मिला है। इस वाहन का उपयोग गली कूचे में लगने वाली आग को बुझाने में किया जायेगा। बुलेट वाहन एकबार में 15 लीटर पानी ले जा सकता है। इसका उद्घाटन कुंभ मेला में किया जाएगा।
जिले के गली और मोहल्ले में आग लगने पर दमकल वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। इससे गृह स्वामियों को काफी नुकसान होता है। इसको देखते हुए अग्निशमन विभाग की ओर से शासन को पत्र भेजकर छोटे वाहन की मांग की गई थी। शासन ने गली और मोहल्ले में लगने वाली आग को बुझाने के लिए बुलेट फायर वाहन भेजा है। जिस पर पांच लाख से अधिक का खर्च आया है।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि शासन की ओर से बुलेट फायर वाहन भेजा गया है। इस वाहन का उपयोग गली और मोहल्ले में लगने वाली आग को बुझाने में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बड़े वाहन गली में नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में यह बुलेट फायर वाहन नुकसान को कम करने में काफी मदद करेगी। एक बार में वाहन में 15 लीटर पानी जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी करेंगे उद्घाटन
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि शासन की ओर से पूरे प्रदेश में ऐसे वाहन दिए गए हैं। इन सभी वाहनों का उद्घाटन कुंभ मेले में मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इसके लिए प्रयागराज बुलेट फायर वाहन ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बहराइच: फर्जी मुकदमे से परेशान वृद्ध ने फंदा लगाकर दी जान, जानें पूरा मामला