कासगंज: दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना गुजरा नगवार तो किया बारातियों पर हमला

दलित दूल्हे को रंगशाला से उतारा, सवर्ण जाति के लोगों पर मारपीट का आरोप

कासगंज: दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना गुजरा नगवार तो किया बारातियों पर हमला
प्रतीकात्मक फोटो।

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में दलित दूल्हे का घोड़ी पर बैठकर बारात चढ़ाना नागवार गुजरा। एक विशेष जाति के लोगों ने दूल्हे को रंगशाला से उतार कर बारातियों और रंगशाला कर्मियों के साथ मारपीट की। बारात में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस भी समाधान करने में नाकाम साबित रही। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की देखरेख में बारात चढ़त की रस्म पूरी की गई।
 
थाना सोरों क्षेत्र के गांव इस्माइल पुर निवासी सतीश कुमार पुत्र शिव सिंह की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोरा बुजुर्ग निवासी हेतराम की बेटी बबली के साथ तय हुई थी। बारात 29 नवंबर को आना सुनिश्चित किया गया। गांव में बारात की तैयारियां पूरी कर  की गई। घर में बारातियों के स्वागत की तैयारी चल रही थी। निर्धारित तिथि पर  बारात गांव में पहुंची। बारात के दौरान दूल्हा रंगशाला पर बैठ गया। सतीश का आरोप है कि तभी गांव के सवर्ण जाति के लोग भी पहुंच गए। बारात चढ़ने से मना किया, लेकिन दूल्हा रंगशाला से नहीं उतरा। इसी बीच गांव के लोगों ने जाति सूचक गालियां दीं। विरोध करने पर रंगशाला और बारातियों के साथ जमकर मारपीट की गई। बाराती घायल भी हो गए। कई बाराती डर की वजह से भाग गए। दूल्हे को नीचे उतार लिया। वधु पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। बारातियों ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। 

पुलिस की मौजूदगी में चढ़ी बारात
बाद में सदर कोतवाली इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे। उनकी देखरेख में बारात चढ़त की रस्म अदा की गई। इंस्पेक्टर कासगंज सदर कोतवाली लोकेश भाटी ने बताया कि गांव भैसोरों बुजुर्ग में दलित युवक की बारात आई हुई थी। बारात को किसी ने चढ़ने से नहीं रोका, थोड़ी कहासुनी हो गई थी, लेकिन बारात पूरे गांव में विधिवत रूप से चढ़ी है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: पानी में खेलेंगे अठखेलियां, आकर्षक होगा आसमान का दृश्य...सात समुंदर पार से पहुंच रहे पक्षी

ताजा समाचार

अलीगढ़: खंडहर में बेहोश मिलीं मेरठ की दो नाबालिग लड़कियां, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जानिए पूरा मामला
Kanpur: सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने बच्चों को दिया एकाग्रता का संदेश
बलिया: नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
लक्ष्य तय करने से मिलेगी सफलता: रामचंद्र
पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार