कानपुर में CSA के पास बस ने बाइक सवार को कुचला: सिंचाई विभाग कर्मी की मौत, पत्नी शादी समारोह में शामिल होने गई थी
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां घर से गंगाबैराज स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय जा रहे कर्मचारी को पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान राहगीरों के शोर मचाने पर चालक बस छोड़ कर मौके से भाग निकला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पति के ऑफिस जाते ही पत्नी ममेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने नौबस्ता स्थित मायके गई थी। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी तो उनके होश उड़ गए।
शारदा नगर निवासी 52 वर्षीय सुमित सोनकर सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रुप में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी सोनी, बेटी अविका, बेटा आर्यव, छोटा भाई संदीप व बहन रोमिल है। सुमित के पिता आरके सोनकर भी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत हुए थे। पिता ने बताया कि वर्ष 2011 में बेटा फतेहपुर से ट्रांसफर होकर कानपुर आया था। तब से यहीं नौकरी कर रहा था। पिता के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार सुबह उनका बेटा गंगा बैराज स्थित ऑफिस जा रहा था।
अभी वह रावतपुर से होते हुए सीएसए गेट नंबर तीन के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से आ रही आजाद नगर की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सुमित को टक्कर मारी जिससे वह अनियंत्रित होने से बस के पिछले पहिए के नीचे में आ गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर राहगीरों में अफरातफरी मच गई। उन लोगों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला।
हादसे की सूचना पर नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार सिंचाई विभाग कर्मी की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हादसे में पति की मौत की जानकारी जैसे ही पत्नी को हुई तो शादी समारोह वाले घर में माहौल गमगीन हो गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी को परिजनों ने किसी तरह संभाला।
पत्नी पति के लहूलुहान शव को देखकर अचेत हो गई। वहीं पिता आरके सोनकर का कहना था कि कुछ दिन पहले ही आंख का ऑपरेशन कराया था, पता होता यह दिन देखना पड़ेगा। पता नहीं बेटे को कितनी चोट आई होगी। हाथ पैर टूट जाते लेकिन कम से कम जान तो न जाती। अरे ईश्वर तुमने ये क्या कर दिया।
ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: शहर में पांच दिन तक सुबह रहेगी धुंध...ठंडी हवा चलेगी, शरीर ढक कर निकल रहे लोग