संभल : नवजात को चलती बस की खिड़की से फेंका,पुलिस जांच में जुटी
धनारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बहजोई/ रजपुरा, अमृत विचार। मुरादाबाद आगरा हाईवे पर धनारी थाना क्षेत्र में किसी यात्री ने नवजात को चलती रोडवेज बस की खिड़की से फेंक दिया। पुलिस ने नवजात के बारे में जानकारी करते हुए उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि वह कौन सी रोडवेज बस थी और किस यात्री ने शिशु को फेंका।
बहजोई बबराला मार्ग स्थित थाना धनारी के गांव भागनगर पर सवेरे बहजोई की ओर से जा रही एक रोडवेज बस की खिड़की से किसी यात्री ने नवजात को कपड़े में लपेटकर फेंक दिया। ग्रामीणों ने जब यह मंजर देखा तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कपड़ा खुला देखा तो उसमें नवजात का शव था। उसके हाथ में पट्टी बंधी थी तथा कैनुला लगा था। शिशु सीने पर भी पट्टी बंधी हुई थी। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना धनारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिशु के बारे में पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने रोडवेज बस की खिड़की से इसको फेंका है। इसके बाद पुलिस ने शिशु की मौत का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपने जिगर के टुकड़े को किसी ने रोडवेज बस की खिड़की से फेंक दिया।
तो इलाज नहीं करा पाने को फेंका गया शव
बहजोई। ग्रामीणों में चर्चा थी कि अधिकतर लोग लड़की होने की वजह से भ्रूण हत्या कर ऐसा करते हैं। लेकिन यह तो लड़का था। आखिर इसे रोडवेज की खिड़की से फेंकने का कारण क्या था। यह ग्रामीणों की गले से नहीं उतर रहा था। पुलिस भी अब पूरे मामले में जांच में जुट गई है कि आखिर ऐसी क्या वजह हुई थी जो जंगल में रोडवेज की खिड़की से बच्चे को फेंकना पड़ा। या तो शिशु के परिजन उसका इलाज नहीं कर पाए या फिर मौत होने के कारण ही उसे चलती रोडवेज बस की खिड़की से फेंका गया।
न तो बच्चा फेंकने वाले यात्री का पता न ही रोडवेज बस का
बहजोई। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, कि किस नंबर की रोडवेज बस से बच्चे को फेंका गया। यह कोई भी व्यक्ति नहीं बता पाया। क्योंकि रोडवेज बस भी तेज गति से निकल गई। यह भी पता नहीं लग पाया कि किस यात्री ने शिशु को फेंका। पुलिस पूरे मामले की जांच कर पता लगाने का काम कर रही है कि यह मानवता को शर्मसार करने वाला काम आखिर किसने किया।
ग्रामीणों की सूचना मिली कि किसी ने रोडवेज बस की खिड़की से नवजात को फेंका है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे तो नवजात की मौत हो चुकी थी। उसके हाथों पर कैनुला तथा पट्टी बंधी हुई थी। ऐसा लग रहा है कि उसका कहीं इलाज चल रहा था। उसकी मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लेकिन बस की खिड़की से नवजात शिशु को फेंकने का मामला समझ से परे है। यह मानवता को शर्मसार करने वाली बात है। -बाबूराम गौतम, प्रभारी निरीक्षक, धनारी।