संसद हमले की 23वीं बरसी पर राष्ट्रपति मुर्मू ने शहीदों को किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि

 संसद हमले की 23वीं बरसी पर राष्ट्रपति मुर्मू ने शहीदों को किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2001 में आज के ही दिन संसद की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्र उनके प्रति बेहद आभारी है। मुर्मू ने आतंकवाद से लड़ने के भारत के अटूट संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राष्ट्र आतंकवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट है।

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने 2001 में आज ही के दिन संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें नौ लोग मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने सभी पांच आतंकवादियों को भी मार गिराया था। राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं उन वीरों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। 

उनका साहस और निस्वार्थ सेवा हमें प्रेरित करती रहेगी। राष्ट्र उनके और उनके परिवारों के प्रति हृदय से आभारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस दिन मैं आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के अटूट संकल्प को दोहराती हूं। हमारा देश आतंकवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट है।’’

यह भी पढ़ें:-One Nation, One Election: 'एक देश, एक चुनाव' की व्यवस्था ‘अव्यावहारिक’ ही नहीं ‘अलोकतांत्रिक’ भी: अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

ताजा समाचार

बदायूं: छुट्टा पशु बन रहे हादसों की वजह...सांड से टकराकर बाइक सवार बहनोई की मौत, साला घायल
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने दिया शिक्षा का मंत्र, कहा-संतोष का भाव उज्ज्वल भविष्य के लिए खतरा
चित्रकूट में पुलिस ने तीन चोरियों का किया खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार...चोरी गई लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी मिले
Kanpur: केडीए के शताब्दी नगर के फ्लैटों की दुर्दशा; अजगर घरों में घुस रहे, कोई रहने को तैयार नहीं, पार्क भी बना कूड़ाघर
मुरादाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत, मूलरूप से बिहार की रहने वाली थी सुनीता
Kanpur: सीएसए में आज से शुरू हुआ मशरूम प्रशिक्षण शिविर, इतने दिनों तक चलेगा...एस्टर व मिल्की मशरूम की खेती सिखाई जाएगी