NIA ने बरेली के इस गांव में मारा छापा, आतंकी संगठन से कनेक्शन...2 लोगों को हिरासत में लिया

NIA ने बरेली के इस गांव में मारा छापा, आतंकी संगठन से कनेक्शन...2 लोगों को हिरासत में लिया

बरेली, अमृत विचार : आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से संपर्क के शक में एनआईए और एटीएस की टीम ने बुधवार देर रात मीरगंज के गांव सहजना में छापा मारकर दो युवकों को हिरासत में लिया। दोनों से अलग-अलग कमरों में कई घंटे पूछताछ करने के साथ उनके मोबाइल चेक किए और घर में मौजूद किताबों की भी जांच की। कोई ठोस साक्ष्य न मिलने पर दोनों को छोड़कर टीम लौट गई। हालांकि उनके पास मिले दस्तावेज साथ ले गई।

एनआईए ने यूपी समेत देश के आठ राज्यों में छापे मारे हैं। पिछले दिनों शेख सुल्तान सलाहुद्दीन उर्फ अयूबी नाम के शख्स को गिरफ्तार भी किया था। बुधवार देर रात एनआईए के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में एक टीम ने मीरगंज के गांव सहजना में भी दो अलग-अलग घरों में छापा मारकर दो युवकों को उठा लिया। परिजनों ने विरोध किया तो टीम दोनों युवकों को थाना मीरगंज ले आई जहां उनसे छह घंटे तक पूछताछ की।

लंबी पूछताछ के बाद भी दोनों युवकों के विरुद्ध कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला तो उन्हें छोड़ दिया लेकिन उनके घर से बरामद दस्तावेज टीम अपने साथ ले गई है। छापा मारने के दौरान गवाही के लिए एनआईए टीम ने दो प्रशासन के कर्मचारियों और सुरक्षा के लिए पुलिस बल को साथ लेकर गई थी।

पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों को रखा दूर
टीम ने छापा मारने के बाद पहले करीब आधा घंटे तक दोनों युवकों से उनके घर में ही पूछताछ की। इसके बाद उन्हें थाना मीरगंज ले गई। यहां भी काफी देर तक पूछताछ जारी रही। पूछताछ के दौरान टीम ने पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों को दूर रखा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज पर आयकर विभाग का छापा, व्यापारियों में मची खलबली

ताजा समाचार

कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार