Kannauj News : डिजिटल अरेस्ट करने वाले आरोपियों के हैं तीन मदरसे
कन्नौज, अमृत विचार। डिजिटल अरेस्ट व ठगी करने के आरोपी पिता-पुत्र के नाम से अब तक दो मदरसा ही संचालित होने का मामला चल रहा था इसी बीच नया खुलासा हुआ है। एक ही नाम से तीन मदरसा हैं। सतौरा में दो व मियांगंज में तीसरी शाखा भी है। इनमें कुल 291 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
ब्लॉक सदर कन्नौज क्षेत्र के गांव सतौरा में बालिकाओं के लिए मदरसा फलाह दारैन साबरी (निसवा) संचालित है इसमें 139 छात्राएं पंजीकृत हैं। इसी मदरसा के सामने इसी नाम से बालकों का भी मदरसा संचालित होता रहा है जिसमें 88 छात्र नामांकित हैं। अल्पसंख्यक विभाग की जांच में अब तीसरा मदरसा मियांगंज में भी इसी नाम से निकला है। उसमें छात्र व छात्राएं दोनों को ही शिक्षा दी जाती रही है। इसमें 64 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यू-डायस में दर्ज रिकार्ड के तहत कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 291 है।
तीनों मदरसों की मान्यता खत्म करने के लिए उन्होंने मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के रजिस्ट्रार को पत्र भेजा है। वहां से आदेश आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि मियांगंज वाला मदरसा एक साल से संचालित नहीं हो रहा है। वह जगह किसी अन्य व्यक्ति को बिक्री की जा चुकी है। हालांकि अभिलेखों में वह मदरसा अब भी है। इसमें प्रबंधक अली मोहम्मद व सह प्रबंधक उसका पुत्र अशद अहमद हैं। इन पर इंदौर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जेल भेजा है। डिजिटल अरेस्ट का अशद अहमद ही असली खिलाड़ी है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : जेब में मोबाइल, कान में लगा ईयरफोन...बन गई मौत की वजह