रामपुर में सपा को नई लीडरशिप की जरूरत : मशकूर
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने आजम के पत्र पर किया पलटवार
रामपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भेजा है। जिसमें कहा है, कि जिले में समाजवादी पार्टी को नई लीडरशिप की आवश्यकता है। पुराने नेता आजम खां के द्वारा लिए गए गलत फैसलों के कारण जिले में सपा की बुरी हालत हो गई है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने गुरुवार को हुई पत्रकार वार्ता में कहा कि किसी भी धर्म-जाति के व्यक्ति को आजम ने कभी भी राजनीति में आगे नहीं आने दिया। विधान सभा के टिकट हों या लोकसभा के टिकट वितरण किए जाने हों। अपनी जिद की वजह से जनाधार विहीन लोगों को ही टिकट दिया। मुस्लिम हितैषी होने का दम भरने वाले आजम खां ने लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से मुस्लिम सांसद रहे डॉ. एसटी हसन का टिकट काटकर रूचि वीरा को दिया। निजी स्वार्थ के लिये आजम खां ने अपने कम उम्र बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार विधान सभा का टिकट दिया। निजी स्वार्थ की वजह से नगर पालिका चुनाव में इनकी प्रत्याशी रहीं फात्मा जबीं पांचवें स्थान पर रहीं। जबकि निकाय चुनाव में आजम खां लगातार फात्मा जबीं का प्रचार कर रहे थे। आजम खां निजी स्वार्थ की खातिर मुसलमानों का लगातार इस्तेमाल कर समाजवादी पार्टी पर दबाव बनाते हैं। जिस कारण जिले में बहुसंख्यक तुर्क जाति, शेख जाति, अन्सारी, यादव, सिख समाज एवं दलित आदि में इनके प्रति आक्रोश है। पहली बार कड़ा निर्णय लेते हुए लोकसभा चुनाव में इनकी बिना मर्जी के जनता के बीच से तुर्क समाज के मोहिबुल्ला नदवी को टिकट दिया गया। लोक सभा प्रत्याशी को जनता ने भारी मतों से जिताया। आरोप लगाया कि इनके करीबी लोगों में आसिम राजा, वीरेन्द्र गोयल, अमरजीत सिंह, विजय सिंह, अनुराधा चौहान, ओमेन्द्र सिंह चौहान, अखिलेश गंगवार आदि ने पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया। इन सभी लोगों ने अजय सागर के साथ खुलकर बसपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ाया। यह सभी चाहते थे कि सपा यह सीट हार जाए। मांग है कि जिले में नई सपा कार्यकारिणी गठित करें। किसी भी समाज के योग्य व्यक्ति को पार्टी हित में जिलाध्यक्ष बनाएं। संभल प्रकरण में सड़क से लेकर संसद तक बहुत ही मजबूती से उठाया। संभल का मामला पूरी कौम का मामला है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: मिलक हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला...बाल बाल बचे कार सवार, आधा घंटा हाईवे रहा जाम
