रामपुर : फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती से जुड़े मामले में 16 जनवरी को होगी सुनवाई

रामपुर : फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती से जुड़े मामले में 16 जनवरी को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवती के खिलाफ अधिवक्ता मोहम्मद रेहान खां ने आपत्ति जनक टिप्पणी करने के मामले में वाद दायर किया था। पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण गुरुवार को इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 16 जनवरी को सुनवाई  होगी।

गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला आखूने खैलान निवासी मोहम्मद रेहान खां ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। जिसमें उन्होंने कहना  था कि कुछ समय से देखा जा रहा है कि समय-समय पर कुछ पढ़े लिखे और पहचान वाले लोग दो संप्रदायों को लड़ाने के लिए भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं। कहा कि 1 नवंबर को वह मोबाइल पर व्हाटसएप-यूटयूब पर फिल्म अभिनेता  मिथुन चक्रवती का भाषण देख रहे थे। जिसमें भाजपा के एक जलसे में मिथुन चक्रवर्ती ने गृहमंत्री की मौजूदगी में स्टेज से नफरती भाषण दिया था। इस मामले में उन्होंने  थाना गंज में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। जिसके बाद पिछली तारीख पर अधिवक्ता ने सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया था। इस मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी।अधिवक्ता मोहम्मद रेहान खां  ने बताया कि अब 16 जनवरी को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें - रामपुर: मिलक हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला...बाल बाल बचे कार सवार, आधा घंटा हाईवे रहा जाम