विधानमंडल शीतकालीन सत्र: साढ़े चार दिन चलेगा सदन, पुलिस ने परखी सुरक्षा

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट होगा पेश

विधानमंडल शीतकालीन सत्र: साढ़े चार दिन चलेगा सदन, पुलिस ने परखी सुरक्षा

लखनऊ, अमृत विचार: इस बार साढ़े चार दिन चलने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा मंडप की सुरक्षा व्यवस्था परखी गई। सत्र 16 से शुरू होगा और 20 दिसंबर को आधे दिन की कार्यवाही के बाद स्थगित कर हो जाएगा। लखनऊ पुलिस की एक टीम ने बुधवार को सदन के हर कोने का बारीकी से निरीक्षण किया। दर्शक दीर्घा का भी परीक्षण कर संभावित खतरों और इसके मद्देनजर सुरक्षा का आंकलन किया।

इस बीच प्रमुख विधानसभा प्रदीप दुबे ने बातचीत के दौरान संकेत दिए कि हर सत्र की तरह इस बार भी कुछ नया हो सकता है लेकिन इसकी जानकारी सत्र के दौरान ही सामने आएगी। हालांकि, 16 दिसंबर से शुरु हो रहे सत्र में 17 दिसंबर को राज्य सरकार दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। अगले दिन 18 दिसंबर को बजट चर्चा के बाद इसे पास कराया जाएगा। सरकार ने इससे पहले जुलाई में 12,209 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट पास कराया था। दूसरा अनुपूरक बजट इससे कम धनराशि का ही रहने का अनुमान है।

प्रमुख सचिव विधानसभा की ओर से विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 16 दिसंबर को औपचारिक काम के साथ अध्यादेश, अधिसूचनाएं, नियम आदि विधानसभा के पटल पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही विधायी कार्य भी होंगे।

दूसरे दिन 17 दिसंबर को भी अध्यादेश, अधिसूचनाएं व नियम आदि सदन की पटल पर रखे जाएंगे। दोपहर में 12.20 बजे वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद इसे सरकार पास कराएगी। इसके बाद विधायी कार्य भी होंगे। 19 व 20 दिसंबर को भी विधायी कार्य होंगे।

अनुपूरक बजट पर लगेगी मुहर
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा होने के बाद विधान परिषद ने भी अपनी कार्यवाही की रूपरेखा जारी कर दी है। वित्त वर्ष 2024 25 के लिए अनुपूरक बजट विधान परिषद में भी रखा जाएगा। जहां विधान परिषद सदस्य उस पर चर्चा करेंगे। जिसके जरिए उच्च सदन से स्वीकृत होने के बाद ही अनुपूरक बजट पर मुहर लगेगी। विधान परिषद का सत्र भी 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को आधे दिन की कार्यवाही के बाद स्थगित कर दिया जाएगा। विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह की ओर से कार्यक्रम बुधवार को जारी किया गया।

यह भी पढ़ेः Mahakumbh 2025: आस्था के महाकुंभ में विकास का आचमन, धर्मोत्सव को कर्मोत्सव मान रहे मोदी-योगी