Hockey Competition: रूबी, खुशी और पीतांबरी के गोल से लखनऊ बना चैंपियन, फाइनल में अयोध्या मंडल को 3-0 से हराया

Hockey Competition: रूबी, खुशी और पीतांबरी के गोल से लखनऊ बना चैंपियन, फाइनल में अयोध्या मंडल को 3-0 से हराया

लखनऊ, अमृत विचार: रूबी, खुशी राठौर और पीतांबरी कुमारी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ महिला हॉकी टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में मंगलवार को खेले गये फाइनल में लखनऊ मंडल ने अयोध्या मंडल को काटे के मैच में 3-0 से हरा दिया।

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन गोल दागने में किसी को सफलता नहीं मिली। दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट में लखनऊ को पेनाल्टी कार्नर का मौका मिला जिसे रूबी ने बड़ी खूबसूरती से गोल में बदला और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर से लखनऊ और अयोध्या में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। चौथे और अंतिम क्वार्टर में लखनऊ की लड़कियां अयोध्या पर भारी पड़ी। 47वें मिनट में लखनऊ की खुशी राठौर ने बेहतरीन स्टिक वर्क दिखाते हुए विरोधी खेमे की रक्षापंक्ति को भेद कर शानदार गोल दागा और टीम बढ़त 2-0 पहुंचा दी। 59वें मिनट में लखनऊ की पीतांबरी कुमारी ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई जो कि अंत तक कायम रही।

मुकाबले की शुरुआत विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने पंडित दीनदायल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच के बाद विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक हजार और उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को आठ सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया। समापन अवसर पर पूर्व ओलंपियन सैयद अली, एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह, राकेश टंडन, देवेंद्र ध्यान चंद्र और लखनऊ हॉकी संघ के सचिव अविनाश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल सभी खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ेः Women's Cricket League: सलीम उस्मानी और नीरू कपूर एकादश की जीत

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत