संभल: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, जेसीबी के सामने अड़ी महिला
पालिका की टीम ने अतिक्रमण करने वालों से 22 हजार रुपये का भी जुर्माना वसूला

चंदौसी अमृत विचार। सीता रोड पर नगर पालिका परिषद की टीम ने मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नाले पर बने स्लैब व दीवारों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला। नानक चन्द्र आदर्श इंटर कॉलेज के सामने दुकानदार की पत्नी जेसीबी के सामने अड़ गई।
ईओ कृष्ण कुमार सोनकर ने सुबह 11 बजे से नगर के सीता रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलवाया। सबसे पहले टीम ने बगिया वाली मंदिर के पास सड़क किनारे से सब्जी के दुकानदारों को हटाया। जेसीबी से उनके कच्चे अतिक्रमण को हटवा दिया गया। इसके अलावा सड़क की दोनों ओर नालियों पर डाले गए स्लैब व दीवारों को भी हटाया। टीम ने अतिक्रमण को चिह्नित कर लोगों को चेतावनी दी। नानक चन्द्र आदर्श इंटर कॉलेज के सामने जब टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो एक दुकानदार का परिवार अपनी दुकान के आगे से अतिक्रमण खुद हटाने पर अड़ गया। इस पर पुलिस ने दुकानदार की पत्नी को जेसीबी के आगे हटने के लिए कहा। बहस करने पर दुकानदार को भी हटा दिया गया। बाद में उसकी दुकान का स्लैब व दीवार को हटाया। अभियान आरआरके स्कूल के मोड़ से छोटे हनुमान जी मंदिर तक दोपहर 3 बजे तक चलाया गया। इस दौरान कार्रवाई को देखते हुए कुछ दुकानदार स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटाते नजर आए। टीम ने सड़क पर फीता लगाकर अतिक्रमण देखा। इस दौरान लेखपाल ने नक्शा देख बताया कि मार्ग की कितनी चौड़ाई है। राजस्व निरीक्षक ऋषभ चौहान ने बताया कि अभियान के दौरान 22 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है।