बरेली: जिले में 2802 निगेटिव,38 नए संक्रमित

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई। गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार 38 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, जिले में कोई मौत न होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। जिला सर्विलांस …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई। गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार 38 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, जिले में कोई मौत न होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम के अनुसार, गुरुवार को 2840 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें आईवीआरआई से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष निजी लैब से संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा जिले में 2802 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बता दें कि जवाहर चौक, लालफाटक, सुभाष नगर, रामपुर गार्डन, कासगंज, गांधीनगर, गंगवार इंक्लेव, इज्जतनगर, पवन विहार, सिविल लाइंस, डेलापीर, बग्गा कालोनी, अनोला, कैंट, कासगंज, नीलकंठ धाम, राजेन्द्र नगर, कर्मचारी नगर, रिछा, परसाखेड़ा में संक्रमित निकले हैं।