संभल हिंसा: पुलिस ने खंगाला सांसद बर्क का मोहल्ला, 13 घरों में छापेमारी की तो जानिए हथियारों से लेकर स्मैक तक क्या क्या मिला...
सांसद बर्क के मोहल्ले के दीपा सराय में अपराधियों और संदिग्धों के घर हुई छापेमारी से हड़कंप

संभल, अमृत विचार। संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस द्वारा उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले में भारी पुलिस बल के साथ दिन में कार्रवाई की गई। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों और अन्य संदिग्धों सहित 13 घरों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान दो घरों से तमंचे जबकि एक हिस्ट्रीशीटर के घर से 93 पुड़िया स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने तीन दर्जन बाइकों के चालान किये, जबकि चार को सीज कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा रहा।
कोतवाली और नखासा पुलिस ने सोमवार को दोपहर बाद सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय में कार्रवाई शुरू की। भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ ही आरआरएफ,आरएएफ व पीएसी जवानों के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के यहां छापा मारकर गजेटेड अफसर की मौजूदगी में सर्च की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। छापेमारी के डर से लोग घर छोड़कर निकलते नजर आये। पुलिस ने कुल 13 घरों में छापे की कार्रवाई की। इस दौरान एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई भी इस इलाके में पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस जवानों की टोलियां बनाकर 13 घरों की तलाशी ली गई है। इस दौरान तिमरदास सराय निवासी हिस्ट्रीशीटर मुल्ला अरशद के घर से 93 पुड़िया स्मैक मिली है। गजटेड ऑफिसर की मौजूदगी में यह बरामद की गई है। ताजवर के घर से 315 बोर का तमंचा मिला है। इसके अलावा मेहवर के यहां से भी 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। बरामद हथियार, कारतूस और स्मैक को मौके पर ही सील कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़े - संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव का एक और आरोपी गिरफ्तार