Gonda News: भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समेत 28 मांगों को लेकर सड़क पर उतरी सपा, पैदल मार्च कर सौंपा ज्ञापन
नगर कोतवाली से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
गोंडा,अमृत विचार। भ्रष्टाचार बेरोजगारी व बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समिति 28 मांगों को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने नगर कोतवाली 6 से कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाला और नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशन में आयोजित जुलूस और प्रदर्शन के कार्यक्रम में जिले भर के सपा नेता शामिल हुए। सदर विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री स्व पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के नेता कोतवाली परिसर के पास इकट्ठा हुए और यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा और पोस्टर लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर सपा नेता सूरज सिंह ने 28 सूत्रीय मांग पत्र कार्यकर्ताओं को पढ़कर सुनाया और इसके बाद अपना मांगपत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर अपर जिलाधिकारी को सौंपा। सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और 28 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया है।
मांग पत्र में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान, धान खरीद केंद्रो पर फैली बदहाली को दूर करने, स्वास्थ्य सेवाओं में फैले भ्रष्टाचार को दूर किए जाने समेत 28 मांगे शामिल हैं। कहा कि अगर समय रहते जिला प्रशासन ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह, सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव प्रतिभा सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला के बेटे राहुल शुक्ला, संजय सविता विद्यार्थी, देवेंद्र सिंह, अंसार अहमद सलमानी, जितेंद्रनाथ सप्पू समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-Gonda News: बेटी के हाथ पीले करने से पहले उठी मां की अर्थी, एक हादसे नें बदला घर का मंजर