अयोध्या: जागे जिम्मेदार, अतिक्रमण विरोधी अभियान फिर शुरू
सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। सोहावल में सड़क जाम और अतिक्रमण को लेकर मची चीख पुकार के बाद अब मंगलवार को तहसील प्रशासन के जिम्मेदार जागे। सोहावल चौराहा पर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने स्वयं कमान संभाली और पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कराया। करीब दो घंटे चले इस अभियान के पहले चरण में सड़क के किनारे लगे फल सब्जी के ठेले खोमचे वाले हटाए गए। कुछ स्थाई निर्माण करने वालों ने दो दिन का समय मांगा है।
ऑटो और बैटरी रिक्शा वालों को चौराहे से दूर फ्लाई ओवर की ओर खड़े करने के निर्देश देकर हटवाया गया। यह अभियान बुधवार को रेलवे फाटक से नहर पुल के बीच चलाने की तैयारी है। जहां पहले भी कई बार अभियान चल चुका है लेकिन सुचित्तागंज बाजार के व्यापारियों को सत्ता पक्ष के कुछ बड़े नेताओं का संरक्षण मिलते रहने से प्रशासन को हर बार मुंह की खानी पड़ी है। प्रशासन के लिए अब तक चुनौती बनते रहे इस अतिक्रमण विरोधी अभियान की असली परीक्षा बाजार में ही देखने को मिलेगी। अभियान के दौरान पूरे दिन खासी खलबली मची रही।
सोहावल चौराहे पर कुछ अतिक्रमण हटवाया गया है। स्थाई अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर खाली कराया जाएगा। अभियान अभी आगे भी चलेगा जो नहीं मानेंगे वह कार्रवाई के पात्र होंगे। शासन की मंशा और न्यायालय के निर्देश का अक्षरशः पालन होगा-अशोक कुमार सैनी, उपजिलाधिकारी सोहावल
ये भी पढ़ें- अयोध्या: सुबह पिता ने नया कपड़ा दिया शाम को बेटी ने फंदा लगाकर दी जान, जानें वजह