यात्रियों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में छह ई-बसों का संचालन शुरू

यात्रियों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में छह ई-बसों का संचालन शुरू

शाहजहांपुर, अमृत विचार। डीएम धर्मेद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर महानगर क्षेत्र के लिए 6 बसों का संचालन शुरू हो गया है। डीएम ने बरेली मोड़ पर नगर बस यात्री शेल्टर का स्थलीय निरीक्षण किया। शेल्टर के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के सख्त निर्देश दिए। जिससे ई-बस संचालन के लिए किसी प्रकार की कठिनाई पैदा न हो। 

इसी तरह प्रत्येक स्टॉपेज विशेषकर नगर बस यात्री शेल्टर, रोडवेज बस स्टेशन व महिला थाना शेल्टर के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के डीएम ने निर्देश दिये। जनता की मांग को देखते हुए ई-बसों का संचालन बरेली मोड़ से रेलवे स्टेशन तक मंगलवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा। डीएम के निर्देशानुसार सिटी बस का किराया 50 प्रतिशत कम कर दिया गया है। 

अब ई-रिक्शा, टेंपो के किराए की तरह सिटी बस का किराया कम करते हुए 20 कर दिया गया है। ताकि शहर के निवासियों को ई-बसों से अधिक से अधिक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सके। शहर के मुख्य मार्ग बरेली मोड़ से केरूगंज, बेरी चौकी, खिरनी बाग, कचहरी, बस स्टेशन, महिला थाना होते हुए रेलवे स्टेशन तक केवल ई-बस का ही संचालन कराया जाएगा। जिससे शहर के निवासियों को जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : तीन-तीन साल से फाइल लंबित, डीएम ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण