पीलीभीत: वन विभाग के पेड़ और अब जमीन आईं आड़े, पांच दिसंबर को होगी किसानों के साथ बैठक
पीलीभीत, अमृत विचार: असम हाईवे पर निर्माणाधीन हरदोई ब्रांच नहर पुल की एप्रोच रोड बनने में एक बार फिर रोड़ा लग गया। एप्रोच रोड की राह में किसानों की जमीन आ रही है। ऐसे में अब एनएच पीडब्ल्यूडी किसानों की जमीनें अधिग्रहित कर एप्रोच रोड बनाई जाएगी। इसको लेकर पांच दिसंबर को संबंधित किसानों की बैठक बुलाई गई है।
जनपद से गुजर रहे असम हाईवे पर हरदोई ब्रांच नहर के जर्जर संकरे पुल से निजात पाने के लिए 27.41 करोड़ रुपये की लागत से करीब साल भर पहले पुल निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था। तमाम अड़चनों के बाद 74.8 मीटर लंबा स्टील ब्रिज तैयार किया जा चुका है। यहां पुल के दोनों तरफ 300-300 मीटर एप्रोच रोड भी बनाई जा रही है।
एप्रोच रोड के रास्ते में वन विभाग के पेड़ आने पर इन पेड़ों के कटान को लेकर वन विभाग में एनओसी के आवेदन किया गया था। इस बीच पुल तो तैयार कर दिया गया, मगर लंबे अरसे तक एनओसी जारी न होने से एप्रोच रोड निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। एप्रोच रोड न बनने से संकरे पुल पर पिछले माह कई दिन तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा था। मामला केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया था।
केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रयास के बाद वन विभाग द्वारा पिछले माह ही एनओसी जारी कर दी गई थी। जिसके बाद पेड़ों का कटान कर एप्रोच रोड बनने की राह खुल गई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि अब जल्द ही एप्रोच रोड बन सकेगी, मगर इस बीच एप्रोच रोड की राह में किसानों की जमींने आड़े आ गई। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो मामले की पड़ताल की गई। पड़ताल में पूरनपुर तहसील के गांव उदयकरनपुर के किसानों की जमीनें होना पाई गई। इधर अब एनएच पीडब्ल्यूडी ने उक्त किसानों की जमीनों को अधिग्रहण करने की निर्णय लिया है। एनएच पीडब्ल्यूडी के मुताबिक इसको लेकर संबोधित किसानों की बैठक 05 दिसंबर को हरदोई ब्रांच नहर पुल के समीप होगी।
हरदोई शाखा नहर पर निर्मित होने वाले नये पुल के पहुंच मार्ग में उदयकरनपुर के अंतर्गत गाटा संख्या 169 व 171 में आने वाली भूमि से संबंधित किसानों की बैठक होनी है। बैठक की तिथि तय कर दी गई है। बैठक के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी- शशांक भार्गव, अधिशासी अभियंता, एनएच, पीडब्ल्यूडी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जर्जर हो गई 3.48 करोड़ की सड़क, राज्यमंत्री के पैतृक गांव से शाही तक बदतर हालात