मुरादाबाद : नए साल में और बढ़ जाएगी स्मार्ट सिटी की चमक, 69.04 करोड़ की लागत से हो रहा है सौंदर्यीकरण कार्य
स्मार्ट रोड नेटवर्क और रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया परियोजना इस माह के अंत या जनवरी के प्रथम सप्ताह में होगी पूरी
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी की चल रही परियोजनाओं में से 2 अन्य परियोजनाएं दिसंबर के अंत या 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी। इनके पूरा होने पर महानगर के पॉश क्षेत्र बुध बाजार, इंपीरियल तिराहा, जेएमडी रोड आदि क्षेत्रों में स्मार्ट रोड का नेटवर्क फैल जाएगा। साथ ही पुराने बाजारों का सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा हो जाएगा। इससे नए साल में स्मार्ट सिटी की चमक और बढ़ जाएगी।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 37 परियोजनाओं में से 32 पूरी हो चुकी हैं। पांच लंबित हैं। इसमें से 127 करोड़ रुपये का स्मार्ट रोड नेटवर्क और 69.04 करोड़ रुपये की रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया परियोजना भी अधर में है। इसका कार्य अतिक्रमण न हटने से अधर में है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने नगर निगम व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ तीन महीने पहले बुध बाजार व अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यापारियों से खुद अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया। यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी व्यापारियों के पक्ष में खड़े रहे। अ
तिक्रमण न हटने से अब तक यह दोनों परियोजनाएं अधर में हैं। उप चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए नगर निगम प्रशासन व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी आगे नहीं बढ़ रहे थे। लेकिन अब कुंदरकी विस उप चुनाव के समाप्त होने के बाद नगर निगम प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटवाने के लिए कदम उठाएगा। वहीं महानगर के कई पार्कों और डिवाइडरों आदि का सौंदर्यीकरण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके पूरा होने से नये साल में महानगर और स्मार्ट दिखेगा।
स्मार्ट सिटी मिशन के महाप्रबंधक तकनीकी अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण हटाकर दोनों परियोजनाओं को पूरा कराया जाएगा। दिसंबर के अंत या अधिकतम 15 जनवरी तक दोनों परियोजनाओं का कार्य पूरा हो जाएगा।
ये भी पढे़ं : Moradabad News : महानगर की सड़कें बदहाल, कारोबार भी हुआ ठप...ग्राहक खरीदारी के लिए नहीं आ रहे