नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर 10 से रुकेगी वंदे भारत, रद्द की गई 8 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर 10 से रुकेगी वंदे भारत, रद्द की गई 8 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेल मंडल के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के यात्रियों को रेलवे की ओर से वंदे भारत एक्सप्रेस के सफर का तोहफा दिया जा रहा है। 10 दिसंबर से लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (22545-46) नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। डीसीएम रेहान रजा रिजवी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का नजीबाबाद में नया स्टापेज बनाया गया है। लखनऊ से चलने वाली वंदे भारत नजीबाबाद में सुबह 11:08 बजे और देहरादून से इस स्टेशन पर शाम 16:17 बजे दो मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है।

कोहरे के चलते मार्च तक के लिए रद्द की गई 8 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें
रेलवे प्रशासन ने मंडल मुख्यालय से लखनऊ और दिल्ली के बीच संचालित होने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों को आगामी मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है। जिसके चलते इन स्टेशनों के कीच आवाजाही करने वाले रेल यात्रियों के तीन महीने दुश्वारियों होंगी। रेलवे ने कोहरे से निपटने के लिए रेल मंडल में चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों को संचालन बंद रखने का फैसला लिया है। दो दिसंबर से एक मार्च 2025 की अवधि में मेमू और पैसेंजर ट्रेनें नही चलेंगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेहान रजा रिजवी ने बताया कि कोहरे को देखते हुए इन पैसेंजर ट्रेनों को संचालन बंद किया गया है। जिसमें बरेली-दिल्ली पैसेंजर, मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू, शाहजहांपुर- लखनऊ और लखनऊ-शाहजहांपुर समेत अन्य ट्रेनें शामिल है।

यह ट्रेनें की गई निरस्त

  • 04303-04 बरेली-दिल्ली 2 दिसंबर से 1 मार्च 2025
  • 04335-36 मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू 1 दिसंबर से 3 मार्च 2025
  • 04319-20 लखनऊ-शाहजहांपुर 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025
  • 04379-80 बरेली-रोजा 2 दिसंबर से 2 मार्च 2025
  • 04305-06 बालामऊ-शाजहांपुर 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025
  • 04355-56 लखनऊ-बालामऊ 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025
  • 04337-38 सीतापुर-शाहजहांपुर 1 दिसंबर से 1 मार्च 2025
  • 04365-66 मुरादाबाद-बरेली 1 दिसंबर से 2 मार्च 2025

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस ने बेकसूरों पर जुल्म किया है, जिसके निशान उनके शरीर पर हैं : डॉ. एसटी हसन