कासगंज के युवक की दिल्ली में दर्दनाक हत्या, गोलियों से किया छलनी
कासगंज, अमृत विचार: कासगंज के युवक की दिल्ली के मंगोलपुरी में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कासगंज से परिजन और रिश्तेदार दिल्ली पहुंच गए हैं। वहां उनका बुरा हाल है। दिल्ली पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है। इधर गांव में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
बता दें, पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव प्यारमपुर निवासी 22 वर्षीय पंकज अपने माता-पिता के साथ मंगोलपुरी में किराए के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। सोमवार की रात लगभग 2:30 बजे उसके कुछ जानकारी के लोग जो शायद दोस्त रहे होंगे।
वह घर आए और अस्पताल में अपने किसी रिश्तेदार को दवा दिलाने के बहाने घर से बुला ले गए। जब वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। तलाश की तो पता चला कि एक सुनसान इलाके में शव पड़ा हुआ था। शरीर में चार गोलियां लगी हुई थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम है गांव प्यारमपुर में शोक छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: जनपद स्तरीय जूडो ट्रायल में 18 खिलाड़ियों का हुआ चयन