Kanpur: वरासत के मामले में लापरवाही पर लेखपाल सस्पेंड, एसडीएम ने कही ये बात...
कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर तहसील में वरासत के एक मामले में लगातार लापरवाही कर रहे एक लेखपाल को एसडीएम रश्मि लांबा ने निलंबित कर दिया है कानपुर जिला अधिकारी की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया कि नानामऊ राजस्व क्षेत्र में तैनात लेखपाल देवेंद्र कुमार द्वारा वरासत के एक मामले में लगातार एसडीएम बिल्हौर के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। आदेश देने के कई दिनों के बाद भी वरासत जैसे अति महत्वपूर्ण मामले में भी लेखपाल ने एसडीएम की ना सुनी।
फरियादी की ओर से मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन इसके बाद भी लेखपाल ने अपनी कार्रवाई पूरी नहीं की। जिस पर एसडीएम द्वारा लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। एसडीएम रश्मि लांबा ने बताया कि लगातार कानपुर जिला अधिकारी की ओर से प्रत्येक सप्ताह में वरासत को लेकर मॉनिटरिंग की जाती है। लेकिन सख्ती और तमाम निर्देशों के बाद भी लेखपाल द्वारा लगातार मामले में लापरवाही की जा रही थी। जिसके लिए लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
जबकि अन्य एक मामले में राजस्व निरीक्षक कीर्तिकांत और लेखपाल अमित शुक्ला, अंकित कुमार के खिलाफ भी उप जिलाधिकारी के द्वारा कानपुर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। राजस्व के मामले में लेखपाल एक ओर शासन के साथ सरकार की भी किरकिरी करवा रहे हैं। ऐसे में बिल्हौर तहसील में हो रही इन कार्रवाईयों पर सुधार की गुंजाइश बनी रहेगी।