Sambhal Violence : रामपुर में पुलिस ने कांग्रेसियों को किया नजरबंद, घरों के बाहर पुलिस बल तैनात

एआईसीसी के सदस्य मुतिउर रहमान खां को हिरासत में लिया, छोड़ा 

Sambhal Violence : रामपुर में पुलिस ने कांग्रेसियों को किया नजरबंद, घरों के बाहर पुलिस बल तैनात

पूर्व विधायक संजय कपूर के आवास के द्वार पर कांग्रेसियों को रोकती पुलिस। पूर्व विधायक के आवास पर तैनात पुलिस बल, हिरासत में लिए गए मुतिउर रहमान खां बब्लू।

रामपुर,अमृत विचार। संभल जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने उनके घरों पर नजरबंद कर दिया और घरों के बाहर पुलिस बल तैनात है। सोमवार की सुबह जब कांग्रेसी घरों से बाहर निकले तो, उन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। एआईसीसी के सदस्य मुतिउर रहमान खां बब्लू को हिरासत में लेने के बाद पूर्व विधायक के आवास पर छोड़ दिया।सोमवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल संभल जाने वाला था। जिसमें रामपुर से एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान खां बब्लू, पूर्व विधायक संजय कपूर, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता को पुलिस ने घर में नजर बंद कर दिया। ताकि, वे लोग संभल नहीं जा सकें।

एआईसीसी के सदस्य मुतिउर रहमान खां बब्लू ने बताया कि कांग्रेसियों को नजरबंद कर दिया। लेकिन, पार्टी हाईकमान से निर्देश मिले कि आप लोग बाहर निकलें और जहां पुलिस रोक वहीं सड़क पर बैठ जाएं।उन्होंने कहा कि संभल में कांग्रेसी मोहब्बत की दुकानें खोलने के लिए जा रहे थे। कांग्रेसी अहिंसा को मानने वाले लोग हैं। भाजपा देश में नफरत फैला रही है। लेकिन, राहुल गांधी ने देश में मोहब्बत फैलाने का काम किया है। कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल संभल जाकर यह घटना के बारे में जानना चाहता था। कहा कि पिछले 20-25 वर्ष में मंदिर और मस्जिद होता रहा है लेकिन, अब विकास की बात होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सोमवार को नसीमुद्दीन सिद्दीकी दिल्ली, संजय कपूर रामपुर, रिजवान कुरैशी मुरादाबाद, दिनेश कुमार सिंह लखनऊ, सचिन चौधरी अमरोहा, इकराम कुरैशी मुरादाबाद, फूल कुंवर मुरादाबाद, मुतिउर रहमान खां बब्लू रामपुर, विजय शर्मा संभल, तौकीर अहमद संभल, रेहान पाशा मुरादाबाद, सुखराज सिंह अमरोहा, असलम खुर्शीद मुरादाबाद, अनुभव मेहरोत्रा मुरादाबाद, ओमकार कटारिया अमरोहा, धर्मेंद्र देव गुप्ता रामपुर, आराधाना मिश्रा मोना लखनऊ प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

प्रतिनिधि मंडल को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में आज संभल पहुंचना था। लेकिन, पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोक दिया है। पूर्व संजय कपूर सोमवार की सुबह कांग्रेसियों के साथ राहे रजा स्थित अपने घर से बाहर निकले। लेकिन, कांग्रेसियों को उनके आवास के द्वार पर ही पुलिस द्वारा रोक दिया गया। कांग्रेसी संजय कपूर के आवास के द्वार पर जमीन पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। धरने पर बैठे पूर्व विधायक संजय कपूर ने कहा कि संभल में जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों से मिलने जाना चाहते थे। लेकिन, इस सरकार ने कांग्रेसियों को संभल जाने से रोक दिया है। कहा कि कांग्रेसियों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।   

ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : बवाल से पहले सीओ ने भीड़ को समझाने के लिए की थी कोशिश, सर्वे के दौरान का सामने आया VIDEO

ताजा समाचार

Kanpur: न्यू कानपुर सिटी योजना की राह में अड़चनें होंगी दूर, केडीए ने शुरू की भूमि अर्जन की तैयारी
Sultanpur News : पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
कासगंज: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, शव को खेत में फेंका
Mahakumbh 2025: AI करेगा मेले की निगरानी, 25 सेक्टरों में बसेगा फ्री और ग्रीन महाकुंभ, जानें क्या कुछ है खास 
रानी रामपाल बोलीं-अगले ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की जीत महत्वपूर्ण
बदायूं: कृषक दुर्घटना योजना का आवेदन किया था निरस्त... कोर्ट के आदेश पर एसडीएम व मंडी सचिव देंगे दो लाख रुपये