शाहजहांपुर: भैस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार
कटरा पुलिस को मिली सफलता, चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना मीरानपुर कटरा पुलिस ने भैस चोरी करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को सोमवार दोपहर नखासा बाजार के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 19 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है।
पकड़े गए लोगों में इकराम पुत्र असलम निवासी मोहल्ला हाजियापुर, थाना बारादरी, जिला बरेली, सद्दाम पुत्र अनवार निवासी मोहल्ला ठिरिया नजावत खां, थाना कैंट, जिला बरेली, उर्वेश पुत्र युसुफ, नईम पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला नादिरशाह, थाना कटरा शामिल हैं, जबकि मौके से अभियुक्त रिहान पुत्र बब्बू निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, थाना कटरा फरार हो गया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों ने 26 नवंबर की रात में नाले के पास मकान का ताला तोड़कर उसमें से चार भैंस व एक पड्डा (कटरा) चोरी कर लिया था और गाडी में भरकर नरियावल बरेली में एक व्यापारी, जिसको हम लोग केवल चेहरे से पहचानते हैं, सडक पर ही पशुओं को 95000 रुपये में बेच दिया था। पशुओं की बिक्री से प्रत्येक के हिस्से में 19000 रुपये आये थे। पकड़े गए सद्दाम के खिलाफ बरेली के थाना कैंट में चोरी, गैंगस्टर आदि धाराओं में छह अपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: प्रसव के दौरान नवजात बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप