दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं पहुंची बारात, जाने फिर क्या हुआ?
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। चिनहट इलाके के एक गेस्ट हाउस में गुरुवार देर शाम तक वधू पक्ष वाले बारात का इंतजार करते रहे। काफी समय बीतने के बाद भी बारात नहीं पहुंची। काफी इंतजार के बाद लड़की वालों ने जब वर पक्ष को फोन किया तो पता चला कि दूल्हा लापता हो गया है।
यह सुनकर वधू पक्ष के लोग वर के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित घर पहुंचे। वहां लड़के के पिता ने बताया कि बेटा दोपहर में कपड़े लेने जाने की बात कहकर घर से बाजार गया था। उसके बाद से नहीं लौटा। काफी तलाश की गई पर कुछ पता नहीं चला।
कई बार कॉल की गयी लेकिन मोबाइल बंद मिला। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे। वहां लड़के के पिता ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस की मदद से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Sambhal Violence: जुमे की नमाज और अदालत में सुनवाई के मद्देनजर मंडल में अलर्ट, संभल में कड़े सुरक्षा प्रबंध