पीलीभीत: वन्यजीव प्रभावित परिवारों से पीटीआर के अफसरों ने किया संवाद
पीलीभीत, अमृत विचार। पीटीआर मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में वन्यजीव प्रभावित परिवारों ने संवाद के जरिए डिप्टी डायरेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान वन्यजीव प्रभावित परिवारों ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात रखी। डिप्टी डायरेक्टर ने प्रभावित परिवारों की बात सुनने के बाद उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं विश्व प्रकृति निधि-भारत वन्यजीवों के संयुक्त तत्वावधान में पीटीआर सभागार में गुरुवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वन्यजीवों से प्रभावित परिवारों के साथ दुर्घटना के बाद सरकार एवं वन विभाग से क्या अपेक्षाएं है, कार्यक्रम के जरिए जानने की कोशिश की गई। डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ओर से आपको जो सहायता पूर्व में मिली है और वर्तमान में परिवारों को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टाइगर रिजर्व से क्या अपेक्षाएं रखते हैं और इसमे विभाग किस प्रकार से सहायता कर सकता हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों से बारीकी से जानने का प्रयास किया। प्रभावित परिवारों ने बताया कि उनके आगे प्रमुख समस्या आजीविका की है। इसके अलावा प्रभावित परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, बच्चों की शिक्षा, वृद्धा व विधवा पेंशन दिलाने की बात रखी।
नियमानुसार दिलवाई जाएगी मदद
संवाद कार्यक्रम में प्रभावित परिवारों की पूरी बात सुनने के बाद डिप्टी डायरेक्टर ने उन्हें हर संभव नियमानुसार मदद की बात कही। कार्यक्रम में 26 वन्यजीव प्रभावित परिवारों शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डब्ल्यूडब्ल्यूएफ नरेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में देवल कदम , राहुल कुमार का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: डिप्टी आरएमओ को भी अनुपस्थित मिले दो केंद्र प्रभारी, खरीद शून्य देख दे दी चेतावनी