रुद्रपुर: कुत्ते की जान बचाई तो खुद की जान पड़ी आफत में
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके की रंपुरा बस्ती में एक कुत्ते की जान बचाना व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आरोप था कि रंजिशन आरोपी युवक ने पथराव कर व्यक्ति का पैर ही तोड़ दिया। घायल ने उपचार कराने के बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड-23 जगदीश चंद्र ने बताया कि 10 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी विनोद लाल मोहल्ले के कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा था। मानो उसका मकसद कुत्ते की जान लेना था। जब पड़ोसी व उसने बीच बचाव किया तो आरोपी रंजिश रखने लगे और आए दिन अभद्रता करने लगा। आरोप था कि जब पड़ोसियों के साथ मिलकर आरोपी व उसकी मां से शिकायत की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।
आरोप था कि एक अक्टूबर की रात्रि 11 बजे आरोपी घर पर आया पथराव शुरू कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो हमलावर फरार हो गया। ईंट और पत्थर की बौछार के दौरान एक ईंट उसके पैर पर लगी। जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। घायल ने जिला अस्पताल में उपचार कराने के बाद रंपुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता द्वारा एसएसपी को शिकायती पत्र देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: दिसंबर में हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव, ओबीसी आरक्षण पर अध्यादेश को राजभवन से मंजूरी की उम्मीद