पीलीभीत: खाना बनाते वक्त युवक की मौत, जमीन पर गिरा मिला बिजली मीटर
पूरनपुर, अमृत विचार। घर में खाना बना रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी लगने पर पड़ोस के काफी लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर बिजली का मीटर टूटा पड़ा था, जबकि गैस चूल्हे में आग लगी हुई थी। शव काला होने पर युवक की करंट से झुलसकर मौत होने की आशंका जताई जाती रही।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठापुर खुर्द का दानपाल (35) पुत्र प्रभुदयाल घर में अकेला रहता था। वह मजदूरी करता था। बुधवार देर शाम वह अपने घर में गैस चूल्हे पर खाना बना रहा था। इस दौरान आग लगने से दानपाल की मौत हो गई। घर में धुंआ उठता देख आस पड़ोस के लोग पहुंच गए। इस दौरान गैस चूल्हे के पास दानपाल का काला पड़ चुका शव पड़ा हुआ था। गैस चूल्हा भी जल रहा था। पास में ही बिजली का मीटर भी टूटा पड़ा था। सिलेंडर में लगी गैस पाइप निकली हुई थी। दानपाल की मौत होने की जानकारी लगते ही खलबली मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। दानपाल की मौत के कारण को लेकर मौके पर मौजूद लोग असमंजस में थे। कुछ करंट लगने से हादसा मान रहे थे जबकि कुछ गैस चूल्हे में आग लगने से हादसे का कयास लगाते रहे। हादसे को लेकर पुलिस अनभिज्ञ रही। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसकी जानकारी कराएंगे।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चलती ट्रेन से गिरा मासूम तो बेटी को गोद में लेकर मां ने भी लगाई छलांग, तीनों घायल