शाहजहांपुर: डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव उतारा, पिता काम करके घर आए तो हुई जानकारी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कांट क्षेत्र में परिवार वालों की डाट से क्षुब्ध होकर एक किशोरी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। किशोरी ने पंखे के कुंडे से धोती का फंदा गले में डालकर जान दे दी। मां ने बेटी को खाना देने के लिए आवाज लगायी। कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिवार वालों ने खिड़की से देखा कि उसका शव धोती के फंदे से लटका हुआ था।
कांट थाना क्षेत्र के गांव बरुआ खुर्द निवासी 15 वर्षीय कौशकी ने मंगलवार की शाम खाना बनाया और परिवार वालों को खाना खिला दिया। वह रात में नौ बजे एक कमरे में सोने के लिए चली गयी। उसकी मां और अन्य परिवार वाले मकान के बरामद में सो गए है। कौशकी के पिता सुनील कुमार कांट रोड पर एक फैक्ट्री में काम करते है। वह रात साढ़े दस बजे काम करके घर पर आए। गुड्डी ने अपनी बेटी से कहा कि पापा आ गए और उनको उठकर खाना दे दो। उसने और उसके पति ने काफी आवाज लगायी और कमरे का दरवाजा नहीं खुला। सुनील ने दरवाजा खटखटाया और नहीं खुला। उन्होंने खिड़की किसी तरह खोली। उन्होंने देखा कि उसकी पुत्री कौशकी का शव पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने थाना पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार देर रात मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। परिवार वालों ने बताया कि उसका भाइयों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। परिवार वालों ने उसे डाट दिया था। इसी बात से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतका कौशकी छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।