Cricket Tournament: मानवेंद्र ने दिलाई ध्रुव अकादमी को जीत, यूपी टिंबर की जीत में आतिफ चमके
लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बाबू बनारसी दास-ए डिवीजन लीग मैच में यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब और ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे। सिंड्रा क्रिकेट अकादमी पर खेले गए मैच में पहले मानवेंद्र चौहान की घातक गेंदबाज की बदौलत ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने ट्रम्फ क्रिकेट अकादमी को 140 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 264 रन बनाए। राजदीप सिंह ने 95 और सागर शर्मा ने 74 रनों की पारी खेली। ट्रम्फ अकादमी की ओर से अतुल मिश्रा ने 3 विकेट चटकाये। जवाब में ट्रम्फ क्रिकेट अकादमी की टीम 31.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। अब्दुल कासिफ ने 59 रनों की पारी खेली। ध्रुव की ओर से मानवेंद्र चौहान ने घातक गेंदबाजी की और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अयान चौधरी और शिवांश कपूर ने दो-दो विकेट लिये।
एक अन्य मुकाबले में आतिफ साजिद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूपी टिंबर ने यार्कर क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से रौंद दिया। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए मैच में यार्कर क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और 27.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 65 रन बनाये। सार्थक दीक्षित (19 रन) और फैजानुल रहमान (18 रन) के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। यूपी टिंबर की ओर से आतिफ साजिद ने 8 ओवर में 2 मेडन 21 रन देकर 4 विकेट चटकाये। हसन अख्तर को 3 विकेट मिले। जवाब में यूपी टिंबर ने बिना विकेट खोये 66 रन बनाये और जीत दर्ज की। रिजुल पटेल ने 23 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की सहायता से 44 रन बनाये।
यह भी पढ़ेः भारतीय क्रिकेट में छाई लखनऊ की चांदनी, भारतीय महिला अंडर-ए टीम में हुई चयनित