मैं नसीम सोलंकी प्रतिज्ञा करती हूं..., सीसामऊ विधायक ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

मैं नसीम सोलंकी प्रतिज्ञा करती हूं..., सीसामऊ विधायक ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

कानपुर/लखनऊ, अमृत विचार। कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने बुधवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गत 23 नवंबर को सीसामऊ सीट से सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई नसीम सोलंकी को विधानभवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।

WhatsApp Image 2024-11-27 at 13.48.56_2011cf68

नसीम ने शपथ लेने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह पूरे समर्पण से अवाम की सेवा करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पिछले दो सालों से विकास कार्य रुके हुए हैं। मैं चुनाव जीतने के बाद घर पर नहीं बैठूंगी बल्कि लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं हल करने के लिये काम करूंगी।’’ नसीम ने सीसामऊ विधानसभा सीट के लिये गत 20 नवंबर को हुए उपचुनावों में जीत हासिल की थी। यह सीट उनके पति इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में सात साल कैद की सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने के चलते खाली हुई थी।

राज्य की नौ विधानसभा सीट पर हाल में सम्पन्न उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के सपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर नसीम ने कहा, ''मतदान के दिन पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को वोट डालने से रोका।'' उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम को 69 हजार 714 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सुरेश अवस्थी को 61 हजार 150 मत प्राप्त हुए थे। नसीम के पति इरफान वर्ष 2012, 2017 और 2022 में सीसामऊ सीट से विधायक चुने गये थे। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की